Kaathal OTT Release: हिंदी में कहां देखें ममूटी और ज्योतिका की 'काथल'? पढ़ें- फिल्म से जुड़ी हर जरूरी डिटेल
Kaathal OTT Release ममूटी और ज्योतिका निर्देशित फिल्म की कहानी एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी के इर्द-गिर्द घूमती है जो अचानक फैसला करता है कि पंचायत चुनाव लड़ेगा। इस फैसले के बाद उसके जीवन में किस तरह की चुनौतियां आती हैं फिल्म की कहानी उसी पर आधारित है। काथल सिनेमाघरों में भी रिलीज हुई थी और फिल्म को काफी पसंद किया गया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ममूटी और ज्योतिका स्टारर मलयालम फिल्म 'काथल- द कोर' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गई है। इस फिल्म की काफी तारीफ हुई थी और फिल्म में कलाकारों के अभिनय को खूब सराहा गया था। फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है।
काथल- द कोर प्राइम वीडियो पर मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में शुक्रवार से स्ट्रीम कर दी गई है। जियो बेबी निर्देशित फिल्म का निर्माण ममूटी ने ही किया है। काथल पिछले साल 23 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे क्रिटिक्स का सपोर्ट मिला था।
क्या है काथल की कहानी?
ममूटी रिटायर्ड बैंक मैनेजर मैथ्यू देवासी का किरदार निभा रहे हैं, जबकि ज्योतिका उसकी पत्नी उमाना मैथ्यू के रोल में हैं। मैथ्यू निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पंचायत चुनाव में खड़ा होता है। उसके इस कदम से हर किसी को हैरानी होती है।यह भी पढ़ें: Upcoming South Films 2024- कल्कि 2898 एडी, देवरा, पुष्पा 2...साउथ की ये फिल्में Box Office पर लाएंगी सुनामी
इस कहानी में मोड़ तब आता है, जब पत्नी उमाना एक चौंकाने वाला कदम उठाती है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है तो उनकी शादीशुदा जिंदगी की परतें खुलना शुरू होती हैं।