Move to Jagran APP

Squad से स्नाइपर के किरदार में डेब्यू कर रही हैं मालविका राज, जानिए- करीना कपूर खान से यह खास कनेक्शन

मालविका हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर जगदीश राज की पोती हैं जो फिल्मों में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। अनीता राज उनकी बेटी हैं। मालविका अपने लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं। हालांकि उनका यह डेब्यू कुछ अलग है।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Tue, 09 Nov 2021 07:55 AM (IST)
Hero Image
Malivka Raaj in Squad on Zee5. Photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। जी5 की फिल्म स्क्वॉड से बॉलीवुड के वेटरन एक्टर डैनी डेंग्जोंग्पा के बेटे रिनजिंग डेंग्जोंग्पा अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, उनके साथ एक और नया चेहरा बड़े पर्दे पर नजर आएगा। यह हैं फिल्म की लीड एक्ट्रेस मालविका राज, जिनकी बतौर वयस्क कलाकार यह पहली फिल्म है। मालविका को दर्शक बाल कलाकार के रूप में करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में देख चुके हैं। इस फिल्म में उन्होंने करीना कपूर खान के किरदार पू का बचपन वाला हिस्सा निभाया था। मालविका अपने लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं। हालांकि, उनका यह डेब्यू कुछ अलग है। 

मालविका, हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर जगदीश राज की पोती हैं, जो फिल्मों में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। अनीता राज उनकी बेटी हैं। मालविका ने अपने किरदार के बारे में बात करते हए बताया- "स्क्वॉड कोई टिपिकल फिल्म नहीं है, जहां हीरो, हीरोइन को विलेन से बचाता है और उन्हें प्यार हो जाता है, वगैरह-वगैरह। यहां मैं हीरो के साथ विलेन से लड़ रही हूं। मेरा किरदार एक टॉप लेवल स्नाइपर शूटर का है। वह बहुत तेज-तर्रार लड़की है, जो अपने मिशन पर फोकस करती है। मुझे यह भूमिका पसंद आई और मुझे लगता है कि यह एक नवोदित कलाकार के लिए एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण भूमिका है।"

View this post on Instagram

A post shared by Malvika Raaj (@malvikaraaj)

"स्कवॉड" देश के विशेष बलों के बीच की लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके केंद्र में एक छोटी लड़की है, जिसने अपने जीवन में सभी को खो दिया है। देशभक्ति के जज्बे से लबरेज स्क्वॉड में हाई ओक्टेन एक्शन दृश्य हैं। इनमें मिग 8, हेलीकॉप्टर चेज और 400 सैनिक शामिल हैं, जो पहले कभी नहीं देखे गए। इन दृश्यों की कोरियोग्राफी अंतरराष्ट्रीय स्टंट कॉर्डिनेटर कीर बेक ने की है, जो 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' में अपने काम के लिए जाने जाते हैं।

फिल्म की शूटिंग बेलारूस में की गयी है। फिल्म का निर्देशन नीलेश सहाय ने किया है। रिनजिंग और मालविका के अलावा पूजा बत्रा, मोहन कपूर, अमित गौर, तनीषा ढिल्लों, दिशिता जैन भी स्टार कास्ट में शामिल हैं। फिल्म 12 नवम्बर को जी5 पर आ रही है।