Move to Jagran APP

Mirzapur 2 Best Dialogues: इन 10 डायलॉग्स से कायम है 'मिर्जापुर 2' का भौकाल, सुनना चाहेंगे आप

मिर्जापुर 2 के कई डायलॉग्स रिलीज होते ही छा गए हैं। इस डायलॉग्स की वजह से माना जा रहा है कि इस बार भी मिर्जापुर का भौकाल टाइट होने वाला है। आइए देखते हैं मिर्जापुर 2 के 10 बेस्ट डायलॉग्स...

By Priti KushwahaEdited By: Updated: Fri, 23 Oct 2020 10:01 AM (IST)
Hero Image
वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' के 10 बेस्ट डायलॉग्स
नई दिल्ली,जेएनएन। पिछले दो साल के लंबे इंतजार के बाद आखिर वेब सीरीज 'मिर्ज़ापुर' का दूसरा सीज़न 'मिर्जापुर 2' रिलीज़ हो चुकी है। अमेज़न प्राइम वीडियो पर शुक्रवार को भौकली वेब सीरीज़ 'मिर्जापुर 2' रिलीज़ की गई है। इसी के साथ ही 'मिर्जापुर 2' के सभी 10 पार्ट ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर आ चुके हैं। पिछली बार की तरह ही इस बार भी इस वेब सीरीज के सभी कैरेक्टर काफी जबरदस्त नजर आ रहे हैं। खास तौर पर कालीन भैया, मुन्ना भैया और गुड्डू भैया ने इस सीजन भी अपना भौकाल टाइट कर रखा है। लोगों के जबान पर आज तक 'मिर्जापुर' के डायलॉग्स चढ़े हुए हैं। वहीं 'मिर्जापुर 2' के भी कई डायलॉग्स रिलीज होते ही छा गए हैं। इस डायलॉग्स की वजह से माना जा रहा है कि इस बार भी 'मिर्जापुर' का भौकाल टाइट होने वाला है। आइए देखते हैं 'मिर्जापुर 2' के 10 बेस्ट डायलॉग्स...

ये रहें 'मिर्जापुर 2' के 10 फेमस डायलॉग्स...

1- बातें ज्यादा हुई नहीं, बस आहट लेकर आ गए।

2- शादीशुदा मर्द को अपनी स्त्री से भय न हो तो इसका मतलब है कि शादी में कुछ गड़बड़ है।

3- औरत चाहे चंबल की हो या पूर्वांचल की, जब गन उठाई है तो इसका मतलब है कि दिक्कत में है।

4- शर्मा से क्या शर्माना, दिस इज ए कॉमन डिजीज।

5- कुछ लोग बाहुबली पैदा होते हैं और कुछ को बनाना पड़ता है, इनको बाहुबली बनाएंगे।

6- दिखाते समय कॉन्फिडेंस हो तो पब्लिक पूछती नहीं कि फाइल में क्या है।

7- जब कुर्बानी देने का टाइम आए तो सिपाही की दी जाती है. राजा और राजकुमार जिंदा रहते हैं , गद्दी पर बैठने के लिए।

8- नेता जी बनना है तो गुंडे पालों, गुंडे मत बनो।

9- गद्दी पर चाहे हम बैठें या मुन्ना नियम सेम होगा।

10- हमारा उद्देश्य एक है... जान से मारेंगे... क्योंकि मारेंगे तभी जी पाएंगे।

आपको बता दें कि 'मिर्जापुर 2' मिहिर देसाई और गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित की गई वेब सीरीज है। इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्‍येंदु शर्मा के अलावा श्वेता त्रिपाठी, राजेश तैलंग, श्रेया पिंगलावकर, रसिका दुग्गल, लिलीपुट, कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। वहीं फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी इस सीरीज के प्रोड्यूसर हैं।