'मिर्ज़ापुर' जैसी कल्ट सीरीज़ बनाने वाले फ़रहान अख़्तर चले नेटफ्लिक्स, फैंस को हुई 'मिर्ज़ापुर 3' की चिंता
फ़रहान अख़्तर और रितेश सिधवानी भारतीय ओटीटी कंटेंट की दुनिया के सबसे पुराने खिलाड़ियों में शामिल हैं। प्राइम के साथ उनका लम्बा एसोसिएशन रहा है। फरहान और रितेश की कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्राइम के लिए पहली भारतीय सीरीज़ इंसाइड ऐज का निर्माण किया था।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Wed, 01 Sep 2021 02:46 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। अमेज़न प्राइम वीडियो के लिए मिर्ज़ापुर जैसी कल्ट सीरीज़ बनाने वाले फ़रहान अख़्तर और रितेश सिधवानी ने अब दूसरे प्रमुख स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स से हाथ मिलाया है और मल्टी-ईयर डील के तहत दो वेब सीरीज़ का निर्माण करेंगे। नेटफ्लिक्स ने इसकी जानकारी देते हुए सीरीज़ के नामों का भी खुलासा किया है।
फ़रहान और रितेश इन वेब सीरीज़ का निर्माण अपने कंपनी एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के ज़रिए करेंगे। नेटफ्लिक्स ने जानकारी साझा करते हुए फ़रहान की फ़िल्म का शीर्षक पिरोते हुए ट्वीट किया- ज़ोर से चिल्लाने को दिल चाहता है, क्योंकि हमने कुछ बेहतरीन कंटेंट लाने के लिए एक्सेल मूवीज़ के साथ पार्टनरशिप की है। शुरुआत दो अनोखी सीरीज़ डब्बा कार्टेल और क्वीन ऑफ़ द हिल से होगी।फ़रहान, रितेश या तो पार्टनरशिप गहरी है या तो यह ट्वीट 3डी है। इस ट्वीट पर फरहान ने जवाब दिया- लक्ष्य है कुछ नया दिखाने का। अपनी पार्टनरशिप से उम्मीदें हैं। वहीं, रितेश ने लिखा कि डब्बा कार्टेल और क्वीन ऑफ़ द हिल के लिए नेटफ्लिक्स के साथ पार्टनरशिप से काफ़ी उम्मीदें है।
Dil chahta hai to scream out loud because we're partnering with @excelmovies to bring you some excellent content 👌 starting with two exclusive series – Dabba Cartel and Queen of the Hill.@FarOutAkhtar @ritesh_sid Yah toh yeh partnership gehri hai, ya toh yeh tweet 3D hai 🥰
— Netflix India (@NetflixIndia) September 1, 2021
बता दें, फ़रहान अख़्तर और रितेश सिधवानी भारतीय ओटीटी कंटेंट की दुनिया के सबसे पुराने खिलाड़ियों में शामिल हैं। प्राइम के साथ उनका लम्बा एसोसिएशन रहा है। फ़रहान और रितेश की कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्राइम के लिए पहली भारतीय सीरीज़ इंसाइड ऐज का निर्माण किया था, जो 2017 में स्ट्रीम हुई थी। यह सीरीज़ काफ़ी सफल रही थी।
इसके बाद अमेज़न प्राइम वीडियो के लिए एक्सेल ने मिर्ज़ापुर जैसी बेहद कामयाबी सीरीज़ का निर्माण किया, जो प्राइम वीडियो की कल्ट सीरीज़ बन चुकी है। इसके दो सीज़न आ चुके हैं और दर्शकों को तीसरे सीज़न का इंतज़ार है। वहीं, फ़रहान की पिछली फ़िल्म तूफ़ान भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी।
इस फ़िल्म में फ़रहान ने बॉक्स का रोल निभाया था। फ़रहान के नेटफ्लिक्स से हाथ मिलाने के बाद कुछ फैंस को मिर्ज़ापुर 3 के भविष्य को लेकर चिंता होने लगी है। एक फैन ने पूछा भी है कि क्या मिर्ज़ापुर 3 अब नेटफ्लिक्स पर आएगी? हालांकि, ऐसे सवालों के जवाब वक़्त के साथ ही सामने आएंगे।