Modern Masters SS Rajamouli: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डॉक्युमेंट्री, राजामौली की इनसाइड स्टोरी
बड़े पर्दे पर दिलचस्प कहानियों को उतारने वाले एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की कहानी अब ओटीटी पर उतर आई है। मॉडर्न मास्टर्स एसएस राजामौली (Modern Masters SS Rajamouli) के नाम से बनी दिग्गज निर्देशक राजामौली की डॉक्युमेंट्री पर रिलीज हो गई है। नेटफ्लिक्स पर डॉक्युमेंट्री शुक्रवार को जारी कर दी गई है। लगभग सवा घंटे की फिल्म में राजामौली की फिल्ममेकिंग की झलकियां हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज दुनिया के बेहतरीन निर्देशकों की बात की जाये तो इसमें एक नाम जरूर शामिल किया जाता है और वो हैं एसएस राजामौली (SS Rajamouli)।
राजामौली ने सालों तक इंडस्ट्री में संघर्ष किया और एक फिल्म ने उनकी किस्मत बदल दी, वो थी बाहुबली द बिगनिंग (Bahubali The Beginning)। फिर आरआरआर (RRR) ने उन्हें दुनियाभर में मशहूर कर दिया। आज एसएस राजामौली को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। पिछले 9 साल उनके लिए सिनेमा में शानदार रहे। हाइएस्ट पेड डायरेक्टर्स में से एक राजामौली को आज देश के सबसे महत्वपूर्ण निर्देशकों में गिने जाते हैं।डॉक्युमेंट्री मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली (Modern Masters: SS Rajamouli) रिलीज हो गई है।
क्या है दिखाती है नेटफ्लिक्स की डॉक्युमेंट्री?
इस डॉक्युमेंट्री का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ फिल्म कम्पेनियन स्टूडियोज ने किया है। इसमें प्रमुख रूप से बाहुबली फिल्म की जापान रिलीज से लेकर आरआरआर के ऑस्कर तक जाने की घटनाओं को शामिल किया गया है।राजामौली की विभिन्न फिल्मों की शूटिंग करने के दृश्य हैं। हालांकि, ऐसी जानकारियां कम ही हैं, जिनके बारे में राजामौली के फैंस ना जानते हों। राजामौली की निजी जिंदगी के कुछ पुराने विजुअल्स प्रभावित कर सकते हैं। डॉक्युमेंट्री लगभग 74 मिनट की है।
यह भी पढ़ें- SS Rajamouli से पहले बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और सितारों की जिंदगी पर बन चुकी हैं कई डॉक्युमेंट्रीज
View this post on Instagram