Mother's Day OTT Movies: बच्चों के लिए जब मांओं ने पार कीं सारी हदें, एक्शन देख नस-नस में भर जाएगा रोमांच
मदर्स डे इस रविवार को है। इस मौके पर ऐसी फिल्मों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनके साथ मदर्स डे मनाया जा सकता है मगर इन फिल्मों में मां के आंसू नहीं बल्कि एक्शन देखने को मिलेगा। एक्शन से भर इन फिल्मों में दिखाया गया है की मां अपनी औलाद के लिए क्या क्या कर सकती है। मां का प्यार खतरनाक होता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मदर्स डे आने वाला है। यह दिन दुनियाभर में मांओं को समर्पित किया गया है। मां की ममता और बच्चों के लिए समर्पण को याद करने के लिए बच्चे अपनी मांओं को विश करते हैं। सिनेमा में भी मां का किरदार प्रमुखता के साथ दिखाया जाता रहा है।
कभी इमोशनल तो कभी एक्शन फिल्मों के जरिए मां का अपने बच्चों के लिए लड़ने का जज्बा भी स्क्रीन पर आता रहा है। इस साल 12 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। यहां हम ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें मांओं ने अपने बच्चों के लिए सारे बंधन तोड़ दिये और उनके हदें पार कर गईं। इन फिल्मों में मां अबलाओं की तरह नजर नहीं आतीं, बल्कि इनके तेवर देख नस-नस में रोमांच भर जाएगा।
द मदर (The Mother)
2023 में आई इस फिल्म में जेनिफर लोपेज ने लीड रोल निभाया था। फिल्म में जेनिफर ने यूएस मिलिट्री ऑपरेटिव का किरदार निभाया था, जिसका कोई नाम नहीं था, मगर उसे द मदर के नाम से जाना जाता था। अपनी बेटी को क्रिमिनल्स से बचाने के लिए मदर दुनिया इधर से उधर कर देती है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।यह भी पढ़ें: Godzilla Minus One OTT Release- ऑस्कर में तहलका मचाने वाली 'गॉडजिला माइनस वन' OTT पर देगी दस्तक, जानें डिटेल्स
मदर्स डे (Mother's Day)
यह पोलिश एक्शन फिल्म है। एक पूर्व स्पेशल एजेंट के बेटे को जब किडनैप कर लिया जाता है तो मां उसे बचाने के लिए जो करती है, उससे साबित होता है कि एक मां का प्यार कितना खतरनाक हो सकता है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर अंग्रेजी के साथ हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है।