OTT पर कंटेंट देखने वालों के लिए अप्रैल का महीना बहुत कुछ लेकर आया है। सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतर रही हैं तो कुछ फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज होंगी। इनमें सबसे अहम Amar Singh Chamkila है जिसमें दिलजीत दोसांझ ने लीड रोल निभाया है। परिणीति चोपड़ा फीमेल लीड में हैं। इसके अलावा फर्रे भी आ रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अप्रैल का महीना ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के फैंस के लिए बेहद खास होने जा रहा है। कई ऐसी फिल्में आ रही हैं, जो दर्शकों को एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और यादों की तगड़ी डोज देंगी। इनमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की अमर सिंह चमकीला, यामी गौतम की आर्टिकल 370, जैक स्नायडर की रिबेल मून पार्ट 2 और अलिजेह अग्निहोत्री की फर्रे शामिल हैं।
इनके अलावा बहुत सी नई फिल्में इस महीने ओटीटी (Upcoming Movies on OTT) पर पहुंचेंगी। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनीलिव, जी5, जिओ सिनेमा समेत देश में तकरीबन एक दर्जन प्लेटफॉर्म्स ऐसे हैं, जो दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं।
फर्रे (Farrey)
रिलीज डेट: 5 अप्रैल प्लेटफॉर्म: जी5इस फिल्म से
सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री ने डेब्यू किया था। यह स्कूल ड्रामा है। सलमान खान निर्मित फिल्म का निर्देशन सौमेंद्र पाधी ने किया है।
हाऊ टू डेट बिली वॉल्श
(How To Date Billy Walsh)
रिलीज डेट: 5 अप्रैल
प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियोएलेक्स पिल्लई निर्देशित यह टीनेज रोमांस ड्रामा है। फिल्म में गज खान, लूसी पंच और कुणाल नय्यर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।यह भी पढ़ें:
Operation Valentine On OTT- एक महीने के अंदर ओटीटी पर आई 'ऑपरेशन वैलेंटाइन', मगर फैंस को इस बात से लगा झटका!
स्कूप (Scoop)
रिलीज डेट: 5 अप्रैल
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
द ब्रिकलेयर (The Bricklayer)
रिलीज डेट: 5 अप्रैल
प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्लेस्पाइ फिल्म में आरोल एकहार्ट और नीना डोबरेव मुख्य भूमिकाओं में हैं।
व्हाट जेनिफर डिड
रिलीज डेट: 10 अप्रैल
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्सडॉक्युमेंट्री फिल्म में जेनिफर पैन की कहानी दिखाई गई है, जो 911 पर पुलिस को फोन करती है कि उसके माता-पिता को गोली मार दी गई है और वो खुद प्राइम सस्पेक्ट बन जाती है।
अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila)
रिलीज डेट: 12 अप्रैल
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्सयह पंजाब के पहले रॉकस्टार कहे जाने वाले गायक
अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है। इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म में दिलजीत दोसांझ शीर्षक भूमिके में हैं, जबकि परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं।
लव, डिवाइडेड
रिलीज डेट: 12 अप्रैल
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
प्रेमालु (Premalu)
रिलीज डेट: 12 अप्रैल
प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टारयह मलयालम फिल्म है।
द ग्रेटेस्ट हिट्स (The Greatest Hits)
रिलीज डेट: 12 अप्रैल
प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
यह भी पढ़ें:
Heeramandi Release Date- इस दिन रिलीज होगी संय लीला भंसाली की 'हीरामंडी'
साइलेंस 2 (Silence 2)
रिलीज डेट: 16 अप्रैल
प्लेटफॉर्म: जी5मनोज बाजपेयी और प्राची देसाई स्टारर साइलेंस इनवेस्टिगेटिव फ्रेंसाइजी है, जिसमें दोनों कलाकार पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आते हैं। इस बार एक बार में हत्या की तफ्तीश करते नजर आएंगे।
आर्टिकल 370
रिलीज डेट: 19 अप्रैल
प्लेटफॉर्म: जिओ सिनेमासिनेमाघरों में कामयाबी के साथ चलने के बाद
यामी गौतम की फिल्म ओटीटी पर आ रही है। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद की घटनाओं को दिखाने वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।
रिबेल मून पार्ट 2- द स्कारगिवर (Rebel Moon Part 2)
रिलीज डेट: 19 अप्रैल
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
जैक स्नायडर की स्पेस फिल्म का दूसरा भाग है। ज्यादा जानकारी के लिए
यहां क्लिक करें।
एनीवन बट यू (Anyone But You)
रिलीज डेट: 19 अप्रैलनेटफ्लिक्स: नेटफ्लिक्स
ड्रीम सिनेरियो
रिलीज डेट: 19 अप्रैल
प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले
सिटी हंटर (City Hunter)
रिलीज डेट: 25 अप्रैल
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्सयह जापानी एक्शन फिल्म है, जो कॉमिक्स का स्क्रीन अडेप्टेशन है।
Ryohei Suzuki लीड रोल में हैं, जो स्वीपर का काम करते हैं। यह स्वीपर अंडरवर्ल्ड के अंदर चल रही मुश्किलों का सफाया करता है। यह भी पढ़ें:
Squid Game 2 समेत नेटफ्लिक्स पर इस साल आ रहे हैं ये 16 इंटरनेशनल शोज और फिल्में, जारी हुई पूरी लिस्ट
डेड बॉडी डिटेक्टिव्स (Dead Body Detectives)
रिलीज डेट: 25 अप्रैल
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
द बीकीपर
रिलीज डेट: 26 अप्रैल
प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले