Move to Jagran APP

Pati Patni Aur Woh: 'रक्ताचंल' के बाद कॉमेडी वेब सीरीज़ लेकर आ गया है एमएक्स प्लेयर, इस नाम से बन चुकी हैं दो फ़िल्में

ख़ास बात है कि इस वेब सीरीज़ से पहले पति पत्नी और वो नाम से दो फ़िल्में भी बन चुकी है। दोनों ही फ़िल्मों को अपने-अपने समय में पसंद किया गया है।

By Rajat SinghEdited By: Updated: Thu, 11 Jun 2020 05:38 PM (IST)
Pati Patni Aur Woh: 'रक्ताचंल' के बाद कॉमेडी वेब सीरीज़ लेकर आ गया है एमएक्स प्लेयर, इस नाम से बन चुकी हैं दो फ़िल्में
नई दिल्ली,जेएनएन। एमएक्स प्लेयर इस समय में लगातार एक के बाद एक वेब सीरीज़ लेकर आ रहा है। क्रांति प्रकाश झा स्टारर 'रक्ताचंल' को मिले रिस्पॉन्स के बाद अब नई वेब सीरीज़ 'पति पत्नी और वो' रिलीज़ हो गई है। यह रक्ताचंल से बिल्कुल अलग रोमांटिक कॉमेडी है। ख़ास बात है कि इस वेब सीरीज़ से पहले  'पति पत्नी और वो' नाम से दो फ़िल्में भी बन चुकी हैं। दोनों ही फ़िल्मों को अपने-अपने समय में पसंद किया गया है। 

वेब सीरीज़ में क्या है?

एमक्स प्लेयर ने 10 जून  को वेब सीरीज़ का ट्रेलर लॉन्च किया है। इसके मुताबिक, मोहन एक मथुरा का मनचला लड़का है। उसकी पत्नी सुरभि की मौत हो जाती है। सुरभि की मौत कुछ दिन बाद ही मोहन नई शादी कर लेता है। मोहन की नई पत्नी रिमझिम नए ख्यालात वाली है। लेकिन मोहन के साथ एक दिक्कत हो जाती है। सुरभि की आत्मा उसके साथ रहने लगती है। साथ ही वह मोहन को धमकी देती है कि अगर उसने रिमझिम को टच भी किया, तो वह भूतिया तांडव कर देगी। अब मोहन इस दुविधा और कश्मकश में जी रहा है। आगे कहानी देखने के लिए आपको वेब सीरीज़ देखनी होगी। 

कास्ट

वेब सीरीज़ में मोहन का किरदार अनंत विधाता शर्मा निभा रहे हैं। अनंत इससे पहले गुंडे, टाइगर ज़िंदा है, मर्दानी,सुल्तान और भारत जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं। वहीं, रिमझिम के किरदार में रिया सेन नज़र आ रही है। रिया फ़िल्मों के अलावा रागनी एमएमस और पॉज़िन जैसे वेब सीरीज़ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। टीवी एक्ट्रेस विन्नी अरोरा सुरभि का किरदार निभा रही हैं। 

इसे भी पढ़ें- Penguin Trailer: 'किलर' है कीर्ति सुरेश की फिल्म 'पेंगुइन' का ट्रेलर, देखते हुए आपको डर लगेगा

इस नाम से आ चुकी हैं दो फ़िल्म

'पति पत्नी और वो' नाम से पहले दो फ़िल्में भी आ चुकी हैं। पहले फ़िल्म बी.आर चोपड़ा ने 1978 में बनाई थी। इसमें संजीव कुमार और विद्या सिन्हा लीड रोल में थे। वहीं, दूसरी फ़िल्म 2019 में रिलीज़ हुई। इसमें कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे ने मुख्य भूमिका निभाई। दोनों फ़िल्मों को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया। अब देखना है कि लोगों को यह वेब सीरीज़ कितना पसंद आती है।