KGF 2 से कांतारा तक, इस वीकेंड OTT पर देख डालें National Film Award जीतने वाली ये साउथ फिल्में
साउथ सिनेमा ने पिछले कुछ सालों में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं जिन्हें हिंदी बेल्ट में भी काफी पसंद किया गया। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कारोबार किया। केजीएफ 2 और कांतारा ऐसी ही फिल्में हैं। 2022 में आईं इन फिल्मों की अब नेशनल अवॉर्ड्स में भी गूंज रही और विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम किये हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की बात ही अलग होती है। इन अवॉर्ड्स के लिए कलाकार और फिल्मकार तरसते रहते हैं। इस बार हिंदी फिल्मों के मुकाबले साउथ फिल्मों का बोलबाला रहा।
खासकर, ऐसी फिल्में, जो बॉक्स ऑफिस सफलता के साथ लोगों के बीच चर्चा में भी रहीं। अगर आपने अभी तक इन फिल्मों को नहीं देखा है तो इस वीकेंड इन्हें ओटीटी पर देख सकते हैं। किस फिल्म को कहां देखें, यह हम आपको बता देते हैं।
गुलमोहर
इसे बेस्ट हिंदी फिल्म घोषित किया गया है। साथ ही बेस्ट डायलॉग कैटेगरी में फिल्म के निर्देशक राहुल वी चित्तेला विजयी रही। फिल्म में अदाकारी के लिए मनोज बाजपेयी को स्पेशल मेंशन मिला है। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। गुलमोहर सीधे ओटीटी पर ही रिलीज हुई थी।यह भी पढ़ें: 70th National Film Awards: विनर्स लिस्ट में दक्षिण का दबदबा, बॉलीवुड की 3 फिल्मों ने जीते 8 अवॉर्ड्स
ऊंचाई
इस फिल्म के लिए सूरज बड़जात्या को बेस्ट डायरेक्टर और नीना गुप्ता को बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का पुरस्कार दिया जाएगा। अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म जी5 पर देखी जा सकती है।