Move to Jagran APP

जून के आखिरी दिनों में Nawazuddin Siddiqui खोलेंगे 'रौतू का राज', इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी थ्रिलर फिल्म

नवाजुद्दीन सिद्दिकी (Nawazuddin Siddiqui) बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर माने जाते हैं। उनकी गिनती मंझे हुए एक्टर्स में होती है। नवाजुद्दीन ने बजरंगी भाईजान द लंचबॉक्स जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का टैलेंट दिखाया है। अब वह रौतू का राज खोलने की तैयारी में हैं जिसके ट्रेलर ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। फिल्म की शूटिंग को लेकर एक्टर ने एक्सपीरियंस शेयर किया है।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sat, 15 Jun 2024 02:08 PM (IST)
Hero Image
नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म 'रौतू का राज'
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपनी बेमिसाल एक्टिंग के लिए फेमस नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) सिल्वर स्क्रीन और ओटीटी, दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर अपना दमखम दिखा चुके हैं। सीरियस रोल करना हो या कॉमेडी, नवाजुद्दीन हर तरह के किरदार में खुद को ढालते हैं। 

बी टाउन का ये वर्सटाइल एक्टर की 'रौतू का राज' फिल्म रिलीज होने वाली है। नवाजुद्दीन सिद्दिकी इस मूवी में पुलिस वाले की भूमिका में हैं। ये मूवी थिएटर में रिलीज न होकर ओटीटी पर दस्तक देगी। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसने ओटीटी पर इस मूवी को देखने की फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

नवाजुद्दीन की अपकमिंग फिल्म है 'रौतू का राज'

'रौतू का राज' उत्तराखंड के बैकड्रॉप पर बनी फिल्म है। इसकी कहानी एक ऐसे गांव की हैं, जहां कई साल पहले खून हुआ था, लेकिन मजे की बात ये है कि गांव के लोगों ने कभी मर्डर होते देखा ही नहीं। मूवी में नवाजुद्दीन का नाम दीपक नेगी है। फिल्म की शूटिंग के दौरान नवाजुद्दीन ने ढेर सारी मस्ती की। उन्होंने कहा कि शांत माहौल में कुदरत के बीच शूटिंग करना उन्हें अच्छा लगा।

'फैमिली की तरह सेलिब्रेट की दीवाली'

'रौतू के राज' को लेजी मिस्ट्री थ्रिलर करार दिया गया है। ये फिल्म डराएगी, तो बैलेंस बनाने के लिए हंसाएगी भी। नवाजुद्दीन ने कहा कि शूटिंग के दौरान उन्होंने काफी मस्ती की। वहां दीवाली भी ऐसे सेलिब्रेट की जैसे सब एक परिवार की तरह हों। शूटिंग के 4-5 दिन बाद ही दीवाली थी और हमने अपनी मौज मस्ती से जंगल का माहौल खराब कर दिया।

View this post on Instagram

A post shared by ZEE5 (@zee5)

'खुद को सीरियस लेने की जरूरत नहीं'

नवाजुद्दीन ने कहा कि काम को लेकर प्रेशर लेने की जरूरत नहीं। ''काम को सीरियस करो, खुद को सीरियस लेने की जरूरत नहीं है। जब आप कोई सीन कर रहे होते हैं, तो आपके सामने वाले एक्टर की कैपेबिलिटी के बारे में पता चलता है।'' अपने को-स्टार राजेश शर्मा की तारीफ करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा कि टीवी पर इनकी इमेज कॉमेडी एक्टर की रही है, लेकिन इनके अंदर अलग इंसान है।

बता दें कि 'रौतू का राज' जी 5 पर 28 जून को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 का ये वीडियो देखा आपने? कंटेस्टेंट्स के एलान से पहले मेकर्स ने दिखाई शूटिंग की झलक, फैंस एक्साइटेड