Netflix ने किया नई सीरीज और फिल्मों का एलान, 'काला पानी' के दूसरे सीजन की भी हुई घोषणा
Kaala Paani Season 2 नेटफ्लिक्स आने वाले महीनों में कई नई फिल्में और सीरीज लेकर आ रहा है जिनकी घोषणा पिछले कुछ दिनों से की जा रही है। अब काला पानी सीरीज के दूसरे सीजन का एलाान भी कर दिया गया है। इस सीरीज में आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका में हैं। बाकी फिल्में और सीरीज अंग्रेजी भाषा की हैं। पूरी लिस्ट यहां पढ़ सकते हैं।
The dark waters are ready to take over once again! 🌊
Kaala Paani Season 2 Coming Soon, only on Netflix! #KaalaPaani #KaalaPaaniOnNetflix pic.twitter.com/OPXRnFU1YK
— Netflix India (@NetflixIndia) November 13, 2023
स्वीट होम सीजन 2
यह साउथ कोरियन हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका दूसरा सीजन पहली दिसम्बर को रिलीज होगा। इसमें इंसानों और मॉन्स्टर्स के बीच जंग दिखाई गयी है। इंसान अपने सरवाइवल के लिए लड़ रहा है।ग्योनसान्ग क्रीचर
यह साउथ कोरियन थ्रिलर वेब सीरीज है, जो 22 दिसम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसकी कहानी 1945 में सेट है, जब सियोल का नाम ग्योनसान्ग हुआ करता था। सीरीज का दूसरा भाग जनवरी में आएगा।Dive into the mysterious world of GYEONGSEONG CREATURE.
Mark your calendars for its grand premiere on Netflix this December 22nd. #GeekedWeek pic.twitter.com/MeLabKfaX0
— Netflix India (@NetflixIndia) November 12, 2023
रिबेल मून- पार्ट वन
जैक स्नायडर की फिल्म रिबेल मून- पार्ट वन: अ चाइल्ड ऑफ फायर 22 दिसम्बर को प्लेटफॉर्म पर आएगी। इस फिल्म की कहानी स्पेस में स्थित काल्पनिक ग्रहों पर दिखायी गयी है। बागियों का एक समूह अपने राज्य को बचाने के लिए मदर वर्ल्ड से बगावत करता है।From Zack Snyder, REBEL MOON - PART ONE: A CHILD OF FIRE premieres on Netflix on December 22. #GeekedWeek pic.twitter.com/It6mKPt1Vy
— Netflix India (@NetflixIndia) November 13, 2023
द ब्रदर्स सन
यह डार्क एक्शन कॉमेडी सीरीज है, जिसमें मिशेल येओह लीड रोल में हैं। कहानी एक मां और बेटों के बीच दिखायी गयी है। सीरीज 4 जनवरी को प्लेटफॉर्म पर आएगी।Don't mess with mother. Michelle Yeoh is back in action in The Brothers Sun -- coming January 4, 2024! #GeekedWeek pic.twitter.com/irvBhuiwbn
— Netflix (@netflix) November 10, 2023
3 बॉडी प्रॉब्लम
यह साइंस फिक्शन टेलीविजन सीरीज है, जो इसी नाम की बेस्ट सेलिंग बुक पर बनी है। सीरीज अगले साल रिलीज होगी।अवतार- द लास्ट एयरबेंडर
चर्चित किरदार आंग पर आधारित सीरीज 22 फरवरी को रिलीज होगी। पहले सीजन में आठ एपिसोड्स होंगे। इसकी कहानी एशिया के एक काल्पनिक देश में दिखायी गयी है, जहां जीवन का निर्माण करने वाले चार तत्वों को नियंत्रित करने वाले लोग रहते हैं। आंग आखिरी एयरबेंडर है।Always remember who you are. AVATAR: THE LAST AIRBENDER, coming to Netflix on February 22, 2024 #GeekedWeek pic.twitter.com/36DAmBbtK2
— Netflix India (@NetflixIndia) November 10, 2023