Netflix New Seasons Video: दिल्ली क्राइम और शी समेत नेटफ्लिक्स ने किया इन पांच वेब सीरीज के तीसरे सीजन का एलान
Netflix Announces Season 3 Of 5 Web Series इस घोषणा के जरिए नेटफ्लिक्स ने इन वेब सीरीज के तीसरे सीजन की पुष्टि कर दी है। ये पांचों सीरीज दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। हालांकि इनकी रिलीज डेट अभी नहीं बतायी गयी है।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Wed, 15 Mar 2023 12:54 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। नेटफ्लिक्स पर ऐसी कई वेब सीरीज हैं, जिनके अगले सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इनमें से कुछ ऐसी हैं, जिनके तीसरे सीजन आने वाले हैं। प्लेटफॉर्म ने अब इनकी आधिकारिक घोषणा के साथ पुष्टि कर दी है। इसकी जानकारी एक प्रोमो वीडियो शेयर करके दी।
जिन वेब सीरीज के तीसरे सीजन की घोषणा की गयी है, उनमें दिल्ली क्राइम, शी, कोटा फैक्ट्री, मिसमैच्ड और द फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स शामिल हैं। एनाउंसमेंट वीडियो में इन पांचों वेब सीरीज की झलकियां दिखायी गयी हैं।
It's time to spill and refill your coffee because our favourites are coming back for another season!
A whole lot of twists, crime, drama and shway shway is coming our way 🥳 pic.twitter.com/DrEV6uLIcO
— Netflix India (@NetflixIndia) March 14, 2023
दिल्ली क्राइम
दिल्ली शहर में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर बनी इस सीरीज में शेफाली शाह, राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल और आदिल हुसैन मुख्य भूमिकाएं निभाते हैं। पहला सीजन दिल्ली में कुछ सालों पहले हुए निर्भया कांड पर आधारित था। दूसरे सीजन में सीरियल किलिंग्स की घटनाओं को दिखाया गया था। तीसरे सीजन में शेफाली की टीम नये अपराध का सामना करते हुए नजर आएगी। सीरीज का पहला सीजन 2019 में आया था।शी
मुंबई में स्थापित इस वेब सीरीज के केंद्र में एक ऐसी पुलिस कांस्टेबल है, जिसे एक बेहद खतरनाक और शातिर ड्रग माफिया को पकड़ने के लिए अंडर कवर उसके गिरोह में भेजा जाता है। सीरीज में अदिति पोहनकर कांस्टेबल भूमिका परदेशी के रोल में नजर आती हैं। इस सीरीज के क्रिएटर इम्तियाज अली हैं। पहला सीजन 2020 में स्ट्रीम किया गया था।कोटा फैक्ट्री
द वायरल फीवर निर्मित कोटा फैक्ट्री कोचिंग संस्थान में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं की जिंदगी को दिखाती है। इस सीरीज में जीतेंद्र कुमार जीतू भैया का किरदार निभाते हैं, जो फिजिक्स का टीचर है और अपनी कोचिंग शुरू की है। सीरीज में मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, रेवती पिल्लई, ऊर्वी सिंह और एहसास चन्ना मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसका पहला सीजन 2019 में आया था।