Netflix Best Horror K-Drams: इन सात कोरियन हॉरर वेब सीरीज को देखने के बाद नहीं आएगी नींद, आपने देखीं क्या?
Netflix Best Horror K-Drams हॉरर ऐसा जॉनर है जो यूनिवर्सल है। इस जॉनर का कंटेंट लगभग सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बड़ी तादाद में उपलब्ध है। इन सीरीज में कुछ जॉम्बी तो कुछ बुरी ताकतों से लड़ाई पर आधारित हैं।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Fri, 24 Feb 2023 08:50 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। हॉरर ऐसा जॉनर है, जिसे पसंद करने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। दुनियाभर में हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं। इस जॉनर को कोरियाई मनोरंजन इंडस्ट्री में भी खूब आजमाया गया है और एक से बढ़कर सीरीज बनायी हैं। इन सीरीजों की कहानियां देखें तो इनमें कुछ अनजान रहस्यमयी ताकतों से लड़ाई पर आधारित हैं तो कुछ में जॉम्बी वायरस के हमले को आधार बनाया गया है।
वहीं, कुछ ऐसी भी हैं, जिनमें साइकोलॉजिकल मोड़ दिया गया है। यहां यह बताना जरूरी है कि कुछ सीरीज के दृश्य काफी हिंसक और खूनखराबे से भरे हैं।ऐसी ही सात सीरीजों के बारे में यहां बता रहे हैं, जो नींदें उड़ाने के लिए काफी हैं।
ऑल ऑफ अस आर डेड (All Of Us Are Dead)
यह जॉम्बी सीरीज है, जो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। स्कूल में जॉम्बी वायरस फैलने के बाद स्टूडेंट एक-एक करके जॉम्बी बनने लगते हैं। स्टूडेंट्स का एक गुट इससे बचने की हर सम्भव कोशिश करता है।यह भी पढ़ें: Netflix Thriller K-Dramas- इन सात कोरियन थ्रिलर सीरीज को एक बार देखने बैठे तो पूरा करके ही उठेंगे
द कर्स्ड (The Cursed)
यह सीरीज भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इसका लेखन ट्रेन टु बुसान के लेखक येओन सांग-हो ने किया है। कहानी के केंद्र में एक शैतानी संगठन, एक रिपोर्टर और एक दैवीय शक्तियों वाली लड़की है। इसमें 12 एपिसोड्स हैं।