Curry And Cyanide Trailer: सच्ची घटना से प्रेरित Netflix की 'करी और सायनाइड' डॉक्यूमेंट्री, रिलीज हुआ ट्रेलर
Curry And Cyanide Documentary ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) अपनी वेब सीरीज और डाक्यूमेंट्री को लेकर काफी चर्चा में रहता है। आने वाले समय में नेटफ्लिक्स की अपकमिंग डाक्यूमेंट्री करी और सायनाइड रिलीज की जाएगी। इस बीच इस डाक्यूमेंट्री का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसकी कहानी में जहर देकर 6 लोगों की हत्या का मामला दिखाया जा रहा है।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Wed, 13 Dec 2023 04:31 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Curry And Cyanide Documentary Trailer Released: नेटफ्लिक्स वह फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जो बेहतरीन कंटेंट वाली वेब सीरीज, फिल्में और डाक्यूमेंट्री के लिए काफी जाना जाता है। आने वाले समय में नेटफ्लिक्स पर सच्ची घटना से प्रेरित 'करी और सायनाइड' जैसी क्राइम डॉक्यूमेंट्री रिलीज की जाएगी।
इससे पहले मेकर्स की ओर से बुधवार को इस डाक्यूमेंट्री का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हैरान हो जाएंगे।
'करी और सायनाइड' का ट्रेलर आया सामने
नेटफ्लिक्स की अपकमिंग डाक्यूमेंट्री 'करी और सायनाइड' का नाम बीते दिनों का चर्चा का विषय बना हुआ है। फैंस में भी इसको लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है। इस बीच मेकर्स ने 13 दिसंबर को 'करी और सायनाइड' का लेटेस्ट रिलीज किया है, जो सस्पेंस से भरपूर है।डॉक्यूमेंट्री के इस ट्रेलर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। इस ट्रेलर में ये साफ देखा जा सकता है कि 'करी और सायनाइड' मर्डर मिस्ट्री डाक्यूमेंट्री है। दरअसल इसकी कहानी साल 2002 से लेकर 2016 के बीच हुए 6 लोगों की हत्या से ताल्लुक रखती है।
इस मामले में आरोपी जॉली जोसेफ ने किस तरह से अपने परिवार के 6 लोगों को खतरनाक जहर सायनाइड की मदद से मौत के घाट उतारा, वो आपको 'करी और सायनाइड' में देखने को मिलेगा। ये दिल दहलाने वाली घटना भारत के केरल राज्य में हुई थी। 'करी और सायनाइड' का ये ट्रेलर आपको काफी रोमांचित करेगा।