हाल ही में,
हेनरी कैविल स्टारर '
द विचर' का तीसरा सीजन रिलीज हुआ है और नेटफ्लिक्स पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है। शो में लीड एक्टर हेनरी कैविल को शानदार विदाई दी गई है। इसका पहला भाग 29 जून से स्ट्रीम किया जा रहा है। दूसरा भाग 27 जुलाई को रिलीज होगा।
जॉनर- फैंटेसी ड्रामा
2. स्कूप (Scoop)
हंसल मेहता की वेब सीरीज '
स्कूप' को रिलीज हुए एक महीने हो गए हैं, लेकिन ये अब भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। 'द विचर' के बाद स्कूप को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसी वजह से ये दूसरे नंबर पर है।
जॉनर- क्राइम ड्रामा
भाषा- हिंदी
कुल एपिसोड- 6
3. सेलिब्रिटी (Celebrity)
अगर आपको कोरियन ड्रामा पसंद है तो 30 जून 2023 को रिलीज हुई '
सेलिब्रिटी' भी आपकी वॉच लिस्ट में होनी चाहिए। इसमें पार्क ग्यु यंग (Park Gyu Young), ली चुंग आह (Lee Chung Ah) और कांग मिन ह्युक (Kang Min Hyuk) जैसे सितारे लीड रोल में हैं।
जॉनर- थ्रिलर
भाषा- कोरियन
कुल एपिसोड- 12
4. नेवर हेव आई एवर (Never Have I Ever)
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज '
नेवर हेव आई एवर' का आखिरी सीजन पिछले महीने ही रिलीज हुआ था।
जॉनर- कॉमेडी ड्रामा
भाषा- इंगलिश
कुल एपिसोड- 10
5. सी यू इन माय 19 लाइफ (See You In May 19 Life)
कोरियन ड्रामा '
सी यू इन माय 19 लाइफ' नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग वेब सीरीज में से एक है। अभी तक इसके 6 एपिसोड स्ट्रीम किए गए हैं। बाकी के 6 एपिसोड्स हर शनिवार और रविवार को स्ट्रीम किए जाएंगे।
जॉनर- रोमांस
भाषा- कोरियन
कुल एपिसोड- 12
6. हिडन लव (Hidden Love)
ट्रेंडिंग सीरीज में से एक चाइनीज ड्रामा 'हिडन लव' के अभी तक सिर्फ 4 एपिसोड स्ट्रीम हो रहे हैं। बाकी के एपिसोड्स को 5, 8 और 12 और 19 जुलाई को स्ट्रीम किया जाएगा।
जॉनर- रोमांस
भाषा- मैंडरिन
कुल एपिसोड- 25
7. सोशल करंसी (Social Currency)
पार्थ समथान का वेब शो '
सोशल करंसी' का भी दर्शकों के बीच क्रेज है। ये नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 शो में से एक है।
जॉनर- रियलिटी शो
भाषा- हिंदी
कुल एपिसोड- 8
8. टाइटंस (Titans)
पॉपुलर वेब सीरीज '
टाइटंस' का चौथा सीजन नेटफ्लिक्स पर आ गया है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
जॉनर- साइंस फैंटेसी, एक्शन एडवेंचर
भाषा- इंगलिश
कुल एपिसोड- 12
9. वेडनेसडे (Wednesday)
चर्चित वेब सीरीज '
वेडनेसडे' नवंबर 2022 में रिलीज हुई थी। 9 महीने के बाद भी सीरीज नेटफ्लिक्स पर पसंद की जा रही है।
जॉनर- सुपरनेचुरल
भाषा- इंगलिश
कुल एपिसोड- 8
10. ब्लैक मिरर (Black Mirror)
'
ब्लैक मिरर' का छटवां सीजन 15 जून 2023 को रिलीज हुआ। हेली एलिजाबेथ और ब्रिस डलास हॉवर्ड जैसी ब्रिटिश एक्ट्रेसेस लीड रोल में हैं।
जॉनर- साई-फाई
भाषा- इंगलिश
कुल एपिसोड- 5
नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्में
1. लस्ट स्टोरीज 2 (Lust Stories 2)
तमन्ना भाटिया, नीना गुप्ता, काजोल और विजय वर्मा स्टारर फिल्म '
लस्ट स्टोरीज 2' कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई और इसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस वक्त नंबर वन की गद्दी इसी फिल्म के पास है।
जॉनर- फैंटेसी
भाषा- हिंदी
2. अफवाह (Afwaah)
सुधीर मिश्रा की निर्देशित फिल्म '
अफवाह' 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी। भूमि पेडनेकर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सुमित व्यास और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं।
जॉनर- थ्रिलर
भाषा- हिंदी
3. एफ 9 (F9)
साल 2021 में रिलीज हुई
विन डीजल की फिल्म '
एफ 9' का दो साल बाद भी नेटफ्लिक्स पर कब्जा है। कई नई फिल्मों को पछाड़कर मूवी ने तीसरे पायदान पर जगह बनाई है।
जॉनर- एक्शन-एडवेंचर
भाषा- इंगलिश
4. नोबडी (Nobody)
एफ 9 की तरह '
नोबडी' भी 2 साल बाद नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। ये मूवी साल 2021 में रिलीज हुई थी।
जॉनर- एक्शन-थ्रिलर
भाषा- इंगलिश
5. एक्सट्रैक्शन 2 (Extraction 2)
2020 की फिल्म '
एक्सट्रैक्शन' का सीक्वल 'एक्सट्रैक्शन 2' रिलीज होते ही नेटफ्लिक्स में टॉप 10 की लिस्ट में शुमार हो गया है। क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर फिल्म का आप भी लुत्फ उठा सकते हैं।
जॉनर- एक्शन-थ्रिलर
भाषा- इंगलिश
6. थीरा काधल (Theera Kaadhal)
अगर आप साउथ फिल्मों के दीवाने हैं तो हालिया रिलीज हुई 'थीरा काधल' को जरूर देखना चाहिए। इन दिनों ये मूवी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है।
जॉनर- रोमांटिक ड्रामा
भाषा- तमिल
7. लस्ट स्टोरीज (Lust Stories)
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की '
लस्ट स्टोरीज 2' के रिलीज होते ही 'लस्ट स्टोरीज' नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रहा है। '
लस्ट स्टोरीज' में
कियारा आडवाणी, राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल लीड रोल में थे।
जॉनर- ड्रामा
भाषा- हिंदी
8. स्नाइपर रोग मिशन (Sniper Rogue Mission)
पिछले साल जुलाई में रिलीज हुई '
स्नाइपर रोग मिशन' का क्रेज अब भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। टॉप 10 में शामिल इस फिल्म का आप लुत्फ उठा सकते हैं।
जॉनर- एक्शन
भाषा- इंगलिश
9. ओल्ड (Old)
अगर आप डरावनी फिल्मों को देखने शौकीन हैं तो आप '
ओल्ड' देख सकते हैं। 2021 में रिलीज हुई मूवी इस वक्त ट्रेंड कर रही है।
जॉनर- हॉरर-थ्रिलर
भाषा- इंगलिश
10. गुमराह (Gumraah)
तीन महीने पहले रिलीज हुई फिल्म '
गुमराह' अब भी ट्रेंडिंग फिल्म्स में से एक है। थिएटर्स में भले ही मूवी नहीं चली, लेकिन लोग ओटीटी पर इसको फुल एन्जॉय कर रहे हैं। आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं।
जॉनर- काइम-थ्रिलर
भाषा- हिंदी