Move to Jagran APP

Netflix Top 10 Movies: 2023 में नेटफ्लिक्स पर इन फिल्मों ने मचाई धूम, ओटीटी प्लेटफॉर्म ने जारी की लिस्ट

Netflix Top 10 Movies 2023 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस साल एक से बढ़कर फिल्में रिलीज हुईं। उनमें से कई मूवीज ने ऑस्कर से लेकर एमी अवॉर्ड्स में भी जमकर धूम मचाई। इस बीच नेटफ्लिक्स की तरफ से 2023 की टॉप 10 मूवीज की लिस्ट को जारी कर दिया गया है। ऐसे में इस लेख में नेटफ्लिक्स की इन टॉप 10 फिल्मों के नाम के बारे में जानते हैं।

By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Sat, 30 Dec 2023 07:46 PM (IST)
Hero Image
नेटफ्लिक्स की टॉप-10 मूवीज की लिस्ट जारी (Photo Credit-Jagran)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Top 10 Movies On Netflix In 2023: सिनेमा जगत के लिए साल 2023 बेहद खास रहा है। कोरोना काल के बाद सही मायने में हिंदी सिनेमा की फिल्मों ने इस साल अपनी छाप छोड़ी है। इस दौरान बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुईं।

ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कई शानदार मूवीज रिलीज हुईं, जिन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। आइए इस लेख में नेटफ्लिक्स की इस साल की टॉप-10 मूवीज के बारे में जानते हैं।

द आर्चीज (The Archies)

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर मशहूर डायरेक्टर जोया अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द आर्चीज रिलीज' हुई है। इस मूवी के जरिए शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा जैसे कई स्टार किड्स ने फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया।

इस मूवी को क्रिटिक्स और फैंस की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली और ये फिल्म नेटफ्लिक्स की टॉप-10 मूवीज की लिस्ट में 10वें पायदान पर है।

कटहल (Kathal)

'दंगल' फेम एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'कटहल' एक शानदार कॉमेडी फिल्म है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों को अपनी शानदारी कहानी से खूब हंसाया। इस लिस्ट में कटहल का नाम 9वें नंबर पर काबिज है।

बता दें कि 2023 में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स फीमेल क्रिटिक्स की कैटेगरी में सान्या को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया है।

खो गए हम कहां (Kho Gaye hum Kanha)

अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव स्टारर मूवी 'खो गए हम कहां' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। दोस्ती की मिसाल कायम करती निर्माता फरहान अख्तर की ये मूवी फैंस को खूब पसंद आ रही है और जिसके चलते इस सूची में 'खो गए हम कहां' का नंबर 8वां है।

चोर निकल के भागा (Chor Nikl Kar Bhaga)

बी टाउन एक्ट्रेस यामी गौतम और एक्टर सनी कौशल की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'चोर निकल के भागा' नेटफ्लिक्स की टॉप-10 फिल्म 2023 की लिस्ट में 7वें नंबर पर है। ये फिल्म 62 देशों में अब भी ट्रेंड कर रही है।

मिशन मजनू (Mission Majnu)

सिद्धार्थ मल्होत्रा की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'मिशन मजनू' इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इस मूवी में सिद्धार्थ के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में दिखीं। इस सूची में ये फिल्म छठे पायदान पर है और इतना ही नहीं 29 देशों में ये फिल्म टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शुमार है।

लस्ट स्टोरीज 2 (Lust Stories 2)

निर्माता करण जौहर की 'लस्ट स्टोरीज 2' भी इस साल काफी चर्चा में रही है। 2023 की बेस्ट मूवीज की लिस्ट में इसका नाम 5वें स्थान पर काबिज है। बता दें कि फिल्फेयर अवार्ड 2023 में इस मूवी को बेस्ट वेब ओरिजनल फिल्म का खिताब मिला।

वीर दास लैंडिंग (Vir Das Landing)

मशहूर एक्टर और स्टैंड अप कॉमेडिन वीर दास की 'लैंडिंग' ने इस साल नेटफ्लिक्स पर फैंस को जमकर एंटरटेन किया। इस मूवी के लिए वीर दास को बेस्ट कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड भी मिला और ये मूवी लिस्ट में तीसरी रैंक पर है।

द एलिफेंट व्हिसपरर्स (The Elephant Whisperers)

इस साल नेटफ्लिक्स के लिए अगर कोई फिल्म सबसे अधिक खास रही तो वह निर्माता गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिसपरर्स' है। इस मूवी ने फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का खिताब हासिल किया। इस सूची में द एलिफेंट व्हिसपरर्स दूसरे पायदान पर है।

जाने जान (Jaane Jaan)

नेटफ्लिक्स फिल्म 'जाने जान' के जरिए बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया। सस्पेंस से भरपूर इस मर्डर मिस्ट्री में करीना के अलावा एक्टर जयदीप अहलावत और विजय वर्मा ने अहम किरदार अदा किया।

53 देशों टॉप-10 की कैटेगरी में ट्रेंड करने वाली जाने जान इस साल की नेटफ्लिक्स की नंबर-1 फिल्म है।

ये भी पढ़ें- Year Ender 2023: सिल्वर स्क्रीन नहीं, OTT पर डेब्यू कर इन बॉलीवुड सितारों ने किया धमाका, करीना से Shahid तक शामिल