Netflix Top 10 Web Series: एक महीने से टॉप 10 में बनी हैं 'कोहरा' और 'वीरप्पन' सीरीज, आपने कितनी देखीं?
Netflix Top 10 Web Series नेटफ्लिक्स पर हिंदी और अंग्रेजी की बेहतरीन वेब सीरीज मौजूद हैं जिन्हें वीकेंड पर विंज वॉच किया जा सकता है। यह सीरीज सभी जॉनर की हैं। एक्शन फैंटेसी एडवेंचर रोमांस और रोमांच हर तरह की कहानी मौजूद है। हाल ही में रिलीज हुई राजकुमार राव की सीरीज गन्स एंड गुलाब्स भी टॉप 10 में चल रही है।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Fri, 01 Sep 2023 09:46 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। सिनेमाघरों में शुक्रवार को छोटी-बड़ी कई फिल्में रिलीज हुई हैं। गदर 2 और ड्रीम गर्ल 2 पहले ही धमाल मचा रही हैं। इस बीच ओटीटी पर भी दिलचस्प कंटेंट मौजूद है। फिलहाल नेटफ्लिक्स पर मौजूद टॉप 10 वेब सीरीज के बारे में आपको बता रहे हैं, ताकि वीकेंड का प्लान बना सकें।
वैसे, इस हफ्ते अन्य प्लेटफॉर्म्स पर कई बेहतरीन सीरीज रिलीज हुई हैं, जिनकी जानकारी इस लिंक पर क्लिक करके ले सकते हैं।
गन्स एंड गुलाब्स (Guns & Gulaabs)
राज एंड डीके की सीरीज पिछले हफ्ते से टॉप 10 में बनी हुई है। सीरीज में क्राइम थ्रिलर, एक्शन के साथ कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगा है, जिसे आप सात एपिसोड में देख सकते हैं। राजकुमार राव, दुलकर सलमान, गुलशन देवैया और सतीश कौशिक जैसे कई कलाकार सीरीज में नजर आए हैं। यह 18 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी।हू इस एरिन कार्टर
(Who Is Erin Carter)
सीरीज की कहानी एरिन कार्टर पर आधारित है, जो एक मां और ब्रिटिश टीचर है। वह स्पेन के बार्सिलोना शहर में रहती है। फिर एक दिन जब एरिन शॉपिग कर रही होती है, तभी अचानक कुछ चोर शॉपिग मॉल में घुस जाते हैं, जिससे एरिन कार्टर की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। क्राइम थ्रिलर, एक्शन से भरी यह सीरीज सात एपिसोड में बनाई गई है। यह वेब सीरीज 24 अगस्त 2023 को रिलीज हुई है, जिसे आप हिन्दी और इंग्लिश भाषा में देख सकते हैं।रेग्नारोक (Ragnarok)
इस फैंटेसी ड्रामा सीरीज की कहानी एक रग्नारोक मैग्ने नाम के सुपरहीरो के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नॉर्वेजियन टाउन में नॉर्स पौराणिक कथाओं के अनुसार थंडर देवता थॉर का पुनर्जन्म है। रेग्नारोक सीरीज के पहले दो सीजन को भी काफी पसंद किया गया था। इस सीरीज का तीसरा सीजन हाल ही में 24 अगस्त 2023 को रिलीज हुआ है। 6 सीजन में बनी सीरीज को आप हिंदी जिसे अंग्रेजी भाषा मे देख सकते है।