Move to Jagran APP

Trial By Fire: दिल्ली के उपहार सिनेमा अग्निकांड पर आधारित है अभय देओल की वेब सीरीज, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

Netflix Trial By Fire Web Series इस सीरीज में अभय देओल और राजश्री देशपांडे पति-पत्नी के रोल में हैं जिन्होंने अपने बच्चों को इंसाफ दिलाने के लिए कई सालों तक लम्बी लड़ाई लड़ी थी। इस शो की स्ट्रीमिंग जनवरी में होगी।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 14 Dec 2022 08:46 PM (IST)Updated: Wed, 14 Dec 2022 08:46 PM (IST)
Abhay Deol Starrer web Series. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली के उपहार सिनेमा अग्निकांड की दहलाने वाली यादें एक बार फिर जिंदा होने वाली हैं। इस घटना पर नेटफ्लिक्स ने वेब सीरीज ट्रायल बाइ फायर  का एलान किया है, जो जनवरी में रिलीज होगी। सीरीज का पोस्टर बुधवार को जारी कर दिया गया। इस वेब सीरीज में अभय देओल और राजश्री देशपांडे लीड रोल में नजर आने वाले हैं। 

यह एक लिमिटेड सीरीज है, जिसका एक ही सीजन आएगा। 1997 में हुए उपहार सिनेमा अग्निकांड में 59 जिंदगी खाक हो गयी थीं। सीरीज 13 जनवरी को स्ट्रीम की जाएगी। सीरीज की कहानी नीलम और शेखर कृष्णमूर्ति की किताब ट्रायल बाइ फायर- द ट्रैजिक टेल ऑफ द उपहार फायर ट्रेजडी से ली गयी है। शो का निर्देशन प्रशांत नायर ने किया है। 

यह भी पढ़ें: OTT Web Series & Movies- सिनेमाघरों में 'अवतार 2' तो ओटीटी पर विक्की कौशल और परिणीति चोपड़ा का जलवा

अग्निकांड में गयी थी 59 लोगों की जान

राजश्री और अभय नीलम और शेखर के किरदार में नजर आएंगे। इस कपल ने अग्निकांड में दो बच्चों को खो दिया था और इंसाफ के लिए लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ी थी। एक स्टेटमेंट में नायर ने कहा कि इस देश में एक सूई हिलाने के लिए भी जिस तरह की लगन और जज्बा चाहिए, कृष्णमूर्ति इसकी एक मिसाल हैं। उनके साथ जो हुआ था और जिस तरह से उन्होंने कानूनी लड़ाई लड़ी, वो डरावना है। यह दुर्भाग्य की बात ही है कि ऐसे कई लोग आज भी मौजूद हैं। इस कहानी को बताने के लिए नेटफ्लिक्स ने जो साहस दिखाया है, हम उसके लिए आभारी हैं।

उपहार सिनेमा दक्षिणी दिल्ली में स्थित था। 13 जून 1997 को बॉर्डर फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघर में आग लग गयी थी, जिसने 59 लोगों को लील लिया था और 100 जख्मी हुए थे। ट्रायल बाइ फायर में इंसाफ के लिए 24 सालों तक उनके अंतहीन प्रयासों और दिक्कतों को दिखाया जाएगा। एंडेमॉल शाइन इंडिया और हाउस ऑफ टाकीज ने शो का निर्माण किया है। राजेश तैलंग, आशीष विद्यार्थी, अनुपम खेर, रत्ना पाठक, शिल्पा शुक्ला और शारदुल भारद्वाज अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। 

वीर दास के शो का भी हुआ एलान

इसके अलावा बुधवार को एक और नये शो का एलान किया गया। यह वीर दास का ट्रैवल शो है। इसका शीर्षक लैंडिंग है। यह शो 26 दिसम्बर से दुनियाभर देखा जाएगा। शो में वीर दास को दुनिया घूमते हुए दिखाया जाएगा। शो की शूटिंग न्यूयॉर्क में की गयी है। वीर दास ने कहा कि मैं इस शो को दुनिया के सामने लाने के लिए बेकरार हूं। उम्मीद है, जितने प्यार से हमने बनाया है, हमें बदले में वो प्यार मिलेगा। शो का निर्माण रॉटन साइंस ने किया है, जबिक मैथ्यू वॉन इसके एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.