Top 10 OTT Shows: रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स' ने मारी बाजी, ओटीटी पर इन वेब सीरीज का भी बजा डंका
Top 10 OTT Shows ओटीटी की दुनिया में कई तरह की कहानियां अवेलेबल होती हैं। कॉमेडी से लेकर एक्शन और थ्रिलर तक के कॉन्सेप्ट पर एक से बढ़कर एक शो दिखाते जाते हैं। टॉप फिल्मी एक्टर्स भी अब ओटीटी का रुख करने लगे हैं जिनके शो की कहानी अगर दमदार हो तो यूजर्स पर असर छोड़ती है। इस कड़ी में हम बात करेंगे टॉप 10 ओटीटी शो की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Top 10 OTT Originals in India: मनोरंजन की दुनिया में कंटेंट की कमी नहीं होती। बड़े पर्दे पर फिल्मों और छोटे पर्दे पर सीरियल्स और रियलिटी शो के धमाल के अलावा ओटीटी स्पेस में भी हर तरह के कंटेंट की भरमार रहती है। यहां हर दिन ढेर सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं।
मल्टीपल च्वाइस के बीच अक्सर इस बात का कन्फ्यूजन बना रहता है कि कौन सी फिल्म और वेब सीरीज देखी जाए और कौन सी नहीं। ऐसे में हम आपको नेटफ्लिक्स से लेकर डिज्नी प्लस हॉटस्टार तक, ओटीटी के टॉप 10 कंटेंट के बारे में बताएंगे, जिन्हें लेकर एक हफ्ते में व्यूवरशिप बनी रही।
टॉप 10 में बने रहे ये शो
ऑरमैक्स मीडिया ने एक हफ्ते के टॉप 10 ओटीटी शो की लिस्ट निकाली है। इसमें शिल्पा शेट्टी की सीरीज से लेकर आर माधवन तक का शो शामिल है।इंडियन पुलिस फोर्स
कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए मशहूर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने ओटीटी की दुनिया में भी अपने डायरेक्शन का दमखम दिखाया है। 19 जनवरी को एक्शन क्राइम वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' रिलीज हुई। इसकी स्टोरी इतनी पसंद की गई कि यह टॉप 10 कंटेंट में नंबर 1 की पोजिशन पर है। इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
किलर सूप
अगर आप थ्रिलर कहानियों के शौकीन हैं, तो 'किलर सूप' आपके लिए हो सकती है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किंग साइज कंटेंट डिलीवर करने वाले मनोज बाजपेयी की ये एक और बेहतरीन वेब सीरीज है। इसकी कहानी स्वाति रेड्डी (Konkana Sen Sharma) प्रभाकर शेट्टी (Manoj Bajpayee) और प्रभाकर के हमशक्ल उमेश पिल्लई (Manoj Bajpayee) के इर्दगिर्द घूमती है। इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
कर्मा कॉलिंग
कहते हैं कि जैसा करोगा, वैसा पाओगे। रवीना टंडन (Raveena Tondon) की 'कर्मा कॉलिंग' की कहानी इसी कॉन्सेप्ट पर आधारित है। चकाचौंध, ग्लैमर, छल और विश्वासघात से भरी दुनिया में इंद्राणि कोठारी (रवीना टंडन) अपने कर्मा से कैसे बचती हैं, ये इस सीरीज में दिखाया गया है। ऑरमैक्स मीडिया की लिस्ट में इस हफ्ते तीसरे नंबर पर आई इस दमदार सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।बर्लिन
'बर्लिन' स्पैनिश सीरीज है, जो कि 29 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई थी। यह शो बर्लिन यानी कि आंद्रेस दे फोनोलोसा (पेड्रो अलोंसो) को ध्यान में रखकर बनाई गई हैृ। सीरीज में पेरिस के ऑक्शन घर से आभूषणों के चोरी होने की कहानी दिखाई गई। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।लेजेंड ऑफ हनुमान- सीजन 3
'लेजेंड ऑफ हनुमान' का पहला सीजन 2021 में रिलीज हुआ था। शो की पॉपुलैरिटी के बाद दूसरा और अब तीसरा सीजन भी ट्रेंड में है। पौराणिक कहानी के इर्दगिर्द घूमती इस शो की कहानी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।आर्या- सीजन 3
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने बड़े पर्दे के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। क्राइम ड्रामा वेब सीरीज 'आर्या' के दो सक्सेसफुल सीजन के बाद एक्ट्रेस तीसरे सीजन के साथ हाजिर होने वाली हैं। यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार की पॉपुलर सीरिज है, जिसका तीसरा पार्ट 9 फरवरी को रिलीज हो रहा है।
View this post on Instagram
शार्क टैंक इंडिया- सीजन 3
स्टार्ट अप आइडिया को छोटे से बड़े लेवल पर प्रमोट करने का सुनहरा प्लेटफॉर्म देने वाला 'शार्क टैंक इंडिया' का तीसरा सीजन 22 जनवरी, 2024 से शुरू हुआ है। इस शो को सोनी लाइव पर देखा जा सकता है।एको
मार्वल की कहानियां देखना पसंद करते हैं, तो ओटीटी पर अवेलेबल 'एको' आपको पसंद आएगी। यह पांच एपिसोड की सीरीज है, जिसमें माया लोपेज की स्टोरी दिखाई गई है। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।द रेलवे मैन
'द रेलवे मैन' एक्शन ड्रामा स्टोरी है, जिसमें भोपाल गैस ट्रैजेडी के गुमनाम हीरोज की कहानी को दिखाया गया है। इसमें आर माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान मेन रोल में हैं। रियल इंसीडेंट को दिखाती यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। ऑरमैक्स की लिस्ट में इस सीरीज को 9वीं पोजिशन पर जगह मिली है।
View this post on Instagram