Oscar Awards 2023 समारोह से पहले जानिए Nominations में पहुंचने वाली फिल्में OTT पर कहां देखें?
Oscar Awards 2023 Nominated Movies on OTT ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में दुनियाभर के सिनेमा की बेहतरीन फिल्में शामिल होती हैं। इनमें से कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। पुरस्कारों की घोषणा से पहले आप इन्हें देख सकते हैं।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 07 Mar 2023 07:52 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। ऑस्कर अवॉर्ड दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में गिने जाते हैं। हर साल होने वाले आयोजन में दुनियाभर की सैकड़ों फिल्में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीतने के लिए फाइट करती हैं। अगर कोई फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड्स में शामिल होती है तो माना जाता है कि वो दुनिया की बेहतरीन फिल्मों में शामिल है। इसीलिए नॉमिनेटेड फिल्मों को देखने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं।
ओटीटी के दौर में इन फिल्मों को एक्सेस करना काफी आसान हो गया है, क्योंकि सिनेमाघरों में रिलीज के कुछ हफ्तों बाद ही फिल्में किसी ना किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ जाती हैं और ऑस्कर समारोह के आयोजन तक कई फिल्में ओटीटी स्पेस में आ चुकी होती हैं।
Best Picture नॉमिनेटेड फिल्में कहां देखें?
95वें एकेडमी अवॉर्ड्स मे के आयोजन में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। अवॉर्ड समारोह में 12 मार्च को अमेरिका में होने जा रहे हैं। इस बार ऑस्कर अवॉर्ड्स में जो फिल्में नॉमिनेट हैं, उनमें से कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद हैं। कौन-सी फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है, इसकी जानकारी यहां दी जा रही है।ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह की बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में इस बार 10 फिल्में नॉमिनेटेड हैं, जिनमें से चार फिल्में भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद हैं।
- टॉप गन मेवरिक (Top Gun Maverick)- प्राइम वीडियो- 6 नॉमिनेशंस
- द बंशीज ऑफ इनिशेरिन- डिज्नी प्लस हॉटस्टार- 9 नॉमिनेशंस
- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट- नेटफ्लिक्स- 9 नॉमिनेशंस
- एल्विस- प्राइम वीडियो- 8 नॉमिनेशंस
इनके अलावा...