Move to Jagran APP

OTT Top Movies: ओटीटी पर मौजूद हैं फरवरी से मई तक रिलीज हुईं सारी बॉलीवुड फिल्में, जानें- कौन सी फिल्म कहां देखें?

Bollywood Movies On OTT February-May 2022 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मई तक रिलीज हुई सारी फिल्में आ चुकी हैं। अगर आप सिनेमाघरों में देखने से चूक गये हैं तो अब ओटीटी पर देख सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए पूरी लिस्ट हाजिर है-

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Sun, 29 May 2022 04:48 PM (IST)
Hero Image
OTT Bollywood Movies Released Between February And May 2022. Photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के आने से सिनेमा के शौकीनों को यह सुविधा मिल गयी है कि अगर सिनेमाघर में कोई फिल्म मिस कर दी है तो उसे ओटीटी पर देख सकते हैं। सिनेमा हॉल से फिल्म उतरने के बाद उसके टीवी पर आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के साथ निर्माताओं की डील के अनुसार फिल्म कम से कम चार हफ्ते बाद ओटीटी पर आ जाती है। इस साल भी फरवरी से मई तक रिलीज हुई सभी बॉलीवुड और साउथ फिल्में किसी ना किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुकी हैं। आपको बताते हैं कि कौन-सी फिल्म कहां पर है, फिर आप इसे देखने की प्लानिंग कर सकते हैं। 

बधाई दो- 11 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। लेवेंडर शादी के विषय पर बनी फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं।

वलिमै- 24 फरवरी को रिलीज हुई यह तमिल फिल्म जी5 पर उपलब्ध है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में अजीत ने लीड रोल निभाया था। हुमा कुरैशी भी एक खास किरदार में नजर आयी थीं।

गंगूबाई काठियावाड़ी- 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है। आलिया भट्ट स्टारर इस पीरियड फिल्म में अजय देवगन ने छोटी-सी भूमिका निभायी थी।

झुंड- 4 मार्च को थिएट्रिकल रिलीज के बाद अमिताभ बच्चन की प्रशंसित फिल्म जी5 पर आ चुकी है। यह रियल लाइफ किरदार से प्रेरित स्पोर्ट्स फिल्म है। 

द कश्मीर फाइल्स- विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब यह जी5 पर उपलब्ध है। कश्मीरी पंडितों के सामूहिक पलायन और नब्बे के दौर में घाटी में आतंकी घटनाओं पर आधारित फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी ने मुख्य भूमिकाएं निभायीं।

राधे श्याम- 11 मार्च को यह तेलुगु फिल्म दूसरी दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ हिंदी में भी रिलीज की गयी थी। प्रभास और पूजा हेगड़े अभिनीत यह राधे श्याम इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल थी, मगर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखी जा सकती है।

बच्चन पांडेय- अक्षय कुमार, कृति सेनन और अरशद वारसी स्टारर फिल्म 18 मार्च को थिएटर्स में आयी थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सफल नहीं हो सकी और अब प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है। 

आरआरआर- एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ के अलावा हिंदी में भी 25 मार्च को बड़े पैमाने पर रिलीज की गयी थी। इसके हिंदी डब वर्जन ने 277 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब यह फिल्म हिंदी में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है, वहीं दक्षिण भारतीय भाषाओं में जी5 पर देखी जा सकती है।

अटैक पार्ट-1- पहली अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई जॉन अब्राहम की साइ-फाइ एक्शन फिल्म अटैक पार्ट-1 जी5 पर 27 मई से स्ट्रीम की जा चुकी है।  रही है। यह फिल्म सिनेमाघरों में पहली अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म में रकुलप्रीत सिंह और जेकलीन फर्नांडिज ने फीमेल लीड रोल निभाये हैं।

केजीएफ2- 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में केजीएफ चैप्टर 2 का तूफान आया। इस फिल्म ने रिकॉर्ड-तोड़ कमाई की। अब यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ हिंदी में आ चुकी है, मगर फिलहाल अर्ली एक्सेस रेंटल के तहत उपलब्ध है। फिल्म देखने के लिए दर्शकों को 199 रुपये खर्च करने होंगे। प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन रखने वालों को भी अभी फिल्म देखने के लिए रकम खर्च करनी होगी।

जर्सी- 22 अप्रैल को रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। इस स्पोर्ट्स फिल्म में मृणाल ठाकुर ने शाहिद कपूर के अपोजिट फीमेल लीड रोल निभाया है।

रनवे 34- अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर अर्ली एक्सेस रेंटल प्लान के तहत उपलब्ध है। इस फिल्म को देखने के लिए फिलहाल 199 रुपये खर्च करने होंगे। यह राशि उन ग्राहकों को भी देनी होगी, जिनके पास प्राइम की मेंबरशिप है।

हीरोपंती 2- टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म भी प्राइम वीडियो पर आ चुकी है। इस रोमांटिक-एक्शन फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने विलेन का किरदार निभाया है। 

जयेशभाई जोरदार- रणवीर सिंह की फिल्म सिनेमाघरों में नहीं चली। अब यह फिल्म प्राइम वीडियो पर जून में आ जाएगी। 

धाकड़- कंगना रनोट की फिल्म सिनेमाघरों में फ्लॉप रही। इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है। ऐसी रिपोर्ट्स जरूर आयी हैं कि फिल्म के खराब प्रदर्शन के कारण ओटीटी पर इसके खरीददार नहीं मिल रहे हैं।