अब इस साल के आखिरी हफ्ते में भी सिलसिला जारी है। इस हफ्ते ओटीटी पर क्या-क्या नया आ रहा है, इसकी जानकारी यहां दी जा रही है, ताकि न्यू ईयर वीकेंड में आप अपना प्लान बना सकें।
ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में
खो गये गम कहां
रिलीज डेट- 26 दिसम्बरप्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्ससिद्धांत चतुर्वेदी,
अनन्या पांडेय और आदर्श गौरव स्टारर फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है, जो सोशल मीडिया के दौर में भी खुद को अकेला महसूस करते हैं। अर्जुन वरैन सिंह निर्देशित खो गये हम कहां सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें:
Christmas 2023 Movies- क्रिसमस वीकेंड में OTT पर देखिए ये 10 स्पेशल फिल्में, कॉमेडी और थ्रिल की भरपूर डोज
मंगलवारम
रिलीज डेट- 26 दिसम्बर
प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टारयह तेलुगु की साइकोलॉजिकल मिस्ट्री थ्रिलर है।
हेल कैम्प- टीन नाइटमेयर
रिलीज डेट- 27 दिसम्बर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्सयह डॉक्युमेंट्री फिल्म है, जिसमें कुछ बच्चों की कहानी दिखाई गई है, जिन्हें ट्रीटमेंट के नाम पर एक कैम्प में भेज दिया जाता है। वहां उन्हें नारकीय जिंदगी जीनी पड़ती है।
लिटिल डिक्सी
रिलीज डेट- 28 दिसम्बर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्सयह अमेरिकन क्राइम थ्रिलर फिल्म है। स्पेशल फोर्सेज ऑपरेटिव डॉक एलेक्जेंडर को मेक्सिको के ड्रग कार्टेल से सीक्रेटली डील करने के लिए कहा जाता है।
मिस शैम्पू
रिलीज डेट- 28 दिसम्बर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्सयह ताइवानी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। एक सलोन में काम करने वाली लड़की इत्तेफाक से एक गैंगस्टर की जिंदगी बचा लेती है, जिसकी वजह से उसके ग्राहक तो बढ़ने लगते हैं, मगर एक नई मुसीबत से घिर जाती है।
12th फेल
रिलीज डेट- 29 दिसम्बर
प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टारविधु विनोद चोपड़ा निर्देशित 12th फेल आइपीएस मनोज कुमार शर्मा की बायोपिक है, जिसमें विक्रांत मैसी ने उनका किरदार निभाया है। फिल्म सिनेमाघरों में सफल रही थी और अब ओटीटी पर आ रही है।
यह भी पढ़ें: 12th Fail Review- अभिनय की परीक्षा में विक्रांत मैसी अव्वल नम्बरों से पास, कोचिंग संस्थानों की खुली पोल
अन्नपूरानी
रिलीज डेट- 29 दिसम्बर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्सयह तमिल कलिनरी ड्रामा फिल्म है, जिसमें नयनतारा लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी अन्नपूरानी पर आधारित है, जो शेफ बनना चाहती है।
बैडलैंड्स
रिलीज डेट- 29 दिसम्बर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्सयह जापानी क्राइम थ्रिलर फिल्म है।
दोनों
रिलीज डेट- 29 दिसम्बर
प्लेटफॉर्म- जी5इस फिल्म से सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों ने एक्टिंग डेब्यू किया, जबकि सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या ने निर्देशकीय पारी शुरू की। यह रोमांटिक थ्रिलर फिल्म सिनेमाघरों में सीमित रिलीज की गई थी।
वंस अपॉन टू टाइम्स
रिलीज डेट- 29 दिसम्बर
प्लेटफॉर्म- जी5सोनाक्षी मित्तल निर्देशित फिल्म में संजय सूरी, मृणाल कुलकर्णी और अनुद सिंह ढाका ने प्रमुख किरदार निभाये हैं।
सफेद
रिलीज डेट- 29 दिसम्बर
प्लेटफॉर्म- जी5यह एक विधवा और किन्नर की कहानी है। निर्देशन संदीप सिंह ने किया है।
शास्त्री विरुद्ध शास्त्री
रिलीज डेट- 29 दिसम्बर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्सबांग्ला फिल्म पोश्तो की रीमेक शास्त्री विरुद्ध शास्त्री इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जिसमें परेश रावल, मिमी चक्रवर्ती और शिव पंडित प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
थ्री ऑफ अस
रिलीज डेट- 29 दिसम्बर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्सअविनाश अरुण धावरे निर्देशित फिल्म में शेफाली शाह, जयदीप अहलावत और स्वानंद किरकिरे ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।
फिल्म का रिव्यू यहां पढ़ें।
डेंजरस गेम्स: द लीगेली मर्डर्स
रिलीज डेट- 31 दिसम्बर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
द एबान्डंड
रिलीज डेट- 31 दिसम्बर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
इस हफ्ते की वेब सीरीज
बर्लिन
रिलीज डेट- 29 दिसम्बर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्सयह मनी हाइस्ट सीरीज का स्पिन ऑफ है, जिसमें बर्लिन की कहानी दिखाई जाएगी।
द कर्स
रिलीज डेट- 29 दिसम्बर
प्लेटफॉर्म- लायंसगेट प्लेयह अंग्रेजी में आ रही ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर सीरीज है, जिसमें
एम्मा स्टोन लीड रोल में हैं।