OTT Movies On Politics: सियासी दंगल का असली दांवपेच दर्शाती हैं ये मूवीज, लिस्ट में 'युवा' से 'फिराक' तक शामिल
Politics-Based Movies On OTT ओटीटी पर रोमांस से लेकर क्राइम और हॉरर समेत कई जॉनर की फिल्में मौजूद हैं। अगर आप राजनीति से जुड़ी मूवीज देखने के शौकीन हैं तो हमारे पास एक बेहतरीन राजनीति फिल्मों की लिस्ट है जो आपको सियासी दांवपेच से रूबरू कराएगी। कुछ फिल्में असल जिंदगी पर भी आधारित हैं। देखिए ओटीटी पर मौजूद राजनीतिक फिल्मों की लिस्ट।
By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Fri, 17 Nov 2023 09:28 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। OTT Movies On Politics: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको हर तरह के जॉनर की फिल्में देखने को मिल जाएंगी। अगर आप राजनीति से जुड़ी फिल्मों के शौकीन हैं तो हमारे पास आपके लिए एक बढ़िया लिस्ट है, जो पक्का आपका वीकेंड एंटरटेनिंग बना देगा। देखिए राजनीति पर आधारित फिल्मों की लिस्ट।
द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर (The Accidental Prime Minister)
संजय बारू की 2014 में आई किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' पर आधारित फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में अहम किरदार अनुपम खेर ने निभाया था। यह फिल्म 2004 से 2014 के बीच मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री कार्यकाल की कहानी दर्शाती है। फिल्म में अक्षय खन्ना और सुजैन बर्नर्ट ने भी अहम भूमिका निभाई। फिल्म सियासी दांवपेच को बहुत अच्छे से दर्शाती है। ये फिल्म काफी विवादों में भी रही थी।
ओटीटी प्लेटफॉर्म- जी5
ठाकरे (Thackeray)
शिव सेना की स्थापना करने वाले बालासाहेब ठाकरे की बायोपिक 'ठाकरे' में दिखाया गया है कि बालासाहेब ने एक कार्टूनिस्ट से एक शक्तिशाली राजनेता बनने का सफर कैसे तय किया है, ये कहानी दर्शाई गई है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बालासाहेब ठाकरे का किरदार निभाया था। फिल्म में अमृता राव और अवंतिका अकेरेकर भी मेन लीड थीं।ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्सयह भी पढ़ें- OTT फैंस की लगी लॉटरी, इस प्लेटफॉर्म पर हिंदी में बिल्कुल मुफ्त देखिए हॉलीवुड की चुनी हुई फिल्में