नेटफ्लिक्स पर पहली नम्बर को द टेकओवर स्ट्रीम हो रही है। यह डच क्राइम एक्शन फिल्म है, जिसे अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ देखा जा सकता है। इसकी कहानी एक एथिकल हैकर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक प्राइवेट स्कैंडल को उजागर करने के बाद कत्ल के केस में फंसा दी जाती है। अब उसे पुलिस से बचते हुए उस क्रिमिनल का पता लगाना है, जो उसे ब्लैकमेल कर रहा है।
यह भी पढ़ें:
Freddy First Look Poster: कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी का पहला पोस्टर आउट, हाथ में जबड़ा थामे दिखे एक्टर
4 नवम्बर
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ब्रह्मास्त्र पार्ट1- शिवा स्ट्रीम हो जाएगी। 9 सितम्बर को यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की गयी थी। ब्रह्मास्त्र इस साल की मोस्टअवेटेड फिल्मों में से एक थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन औसत रहा।
प्राइम वीडियो पर ऐश्वर्या राय बच्चन और विक्रम स्टारर तमिल फिल्म पोन्निइन सेल्वन-1 रेंटल प्लान के तहत रिलीज हो चुकी है, मगर 4 नवम्बर से फिल्म सभी प्राइम मेंबर्स के लिए आ जाएगी। हालांकि, रेंटल प्लान में फिल्म दक्षिण भारतीय भाषाओं में ही उपलब्ध है।
नेटफ्लिक्स पर आ रही एनोला होम्स 2 अंग्रेजी में रिलीज होगी। हालांकि, यह हिंदी डबिंग के साथ भी उपलब्ध हो सकती है। इस सीक्वल फिल्म में लीजेंड्री काल्पनिक जासूस शरलक होम्स की बहन एनोला के कारनामे दिखाये गये हैं। एनोला के किरदार में मिली बॉबी ब्राउन हैं, जबकि शरलक का किरदार द विचर और सुपरमैन फेम हेनरी कैविल निभा रहे हैं।यह भी पढ़ें:
Khakee The Bihar Chapter: यूपी-बिहार बिना नहीं ओटीटी का गुजारा, क्राइम वेब सीरीजों में दो राज्यों का बोलबाला
प्राइम वीडियो पर माई पुलिसमैन फिल्म रिलीज होगी, जिसमें हैरी स्टाइल्स, एमा कोरिन और डेविड डॉसन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी 1950 में दिखायी गयी है। यह बदलती सामाजिक मान्यताओं के बीच प्यार की कहानी है।
10 नवम्बर
नेटफ्लिक्स पर अंग्रेजी फिल्म लॉस्ट बुलेट 2 आ रही है। यह फ्रेंच क्राइम फिल्म है। दूसरे भाग में फिल्म के मैकेनिक लीनो अपने भाई की मौत का बदला लेने निकलेगा। साथ ही उन भ्रष्ट पुलिस वालों के खिलाफ भी उसकी जंग जारी रहेगी, जिनकी वजह से उसका बड़ा भाई और मेंटॉर मारा गया।
11 नवम्बर
नेटफ्लिक्स पर फॉलिंग फॉर क्रिसमस आएगी। यह क्रिसमस की स्पिरिट को सेलिब्रेट करने वाली फील गुड फिल्म है। लिंडसे लोहन लीड रोल में हैं। फिल्म में लिंडसे एक होटल चेन की मालकिन बनी हैं, जिसका स्कीइंग करते हुए एक्सीडेंट हो जाता है। मगर, एक लॉज ओनर और उसकी बेटी की मदद से वो इस दुर्घटना से उबरने की कोशिश करती है।
11 नवम्बर
नेटफ्लिक्स पर राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे की डार्क कॉमेडी मोनिका ओ माई डार्लिंग स्ट्रीम होगी।
18 नवम्बर
नेटफ्लिक्स पर अंग्रेजी फिल्म स्लमबरलैंड आएगी। यह फैंटेसी थ्रिलर फिल्म है। जेसन मोमोआ और मारलो बर्कले लीड रोल्स में हैं। स्लमबरलैंड, सपनों की दुनिया की कहानी है, जिसमें मोमोआ फ्लिप नाम का किरदार निभा रहे हैं। फ्लिप सपनों में घुसकर बुरी यादों को मिटाता है। फिल्म में वो छोटी सी बच्ची को उसके पिता से मिलवाने में मदद करता है। यह भी पढ़ें:
Tanaav Web Series Trailer: कश्मीर के 'तनाव' की एक और कहानी, रिलीज हुआ सोनी-लिव की वेब सीरीज का ट्रेलर
24 नवम्बर
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव-एक्शन म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म डिसचैंटेड रिलीज होगी। शादी के 15 साल के बाद जिजेल शहरी जिंदगी से ऊब चुकी है। इसलिए, वो अपने परिवार के साथ कस्बे में रहने जाती है, जहां फेयरी टेल लाइफ का लुत्फ उठा सके।
यह भी पढ़ें:
OTT Releases: नवंबर में ओटीटी पर रहेगा इन वेब सीरीज का धमाका, जानें- कब और कहां देख सकतें हैं अपने पसंदीदा शो