OTT Movies For Weekend: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर पहुंचीं ये 9 फिल्में, वीकेंड में बना लें देखने का प्रोग्राम
इस वीकेंड ओटीटी पर कई फिल्में ऐसी आई हैं जो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। इनमें हिंदी अंग्रेजी और साउथ भाषाओं की फिल्में शामिल हैं। एक फिल्म तो ऐसी है जो थिएट्रिकल रिलीज के महज सात दिनों बाद ही ओटीटी पर आ गई है। जो हिंदी फिल्में ओटीटी पर आई हैं उनमें मडगांव एक्सप्रेस और जरा हटके जरा बचके शामिल हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म के शौकीनों के लिए यह हफ्ता शानदार गुजरने वाला है। सिनेमाघरों में रिलीज हुईं बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की फिल्में इस हफ्ते ओटीटी पर आ गई हैं। अगर इन्हें सिनेमाघरों में नहीं देख पाये तो अब बढ़िया मौका है। चलिए, विस्तार से बताते हैं कि कौन सी फिल्म कहां देख सकते हैं।
हिंदी फिल्में
1. मडगांव एक्सप्रेस
कुणाल खेमू की डायरेक्टोरियल डेब्यू कॉमेडी फिल्म प्राइम वीडियो पर आ गई है। यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आई है। फिल्म में अविनाश तिवारी, प्रतीक गांधी, दिव्येंदु और नोरा फतेही मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें: Mirzapur 3 Release Date- सस्पेंस खत्म, इस महीने 'मिर्जापुर' में कालीन भैय्या और गुड्डू पंडित मचाएंगे भौकाल?
2. जरा हटके जरा बचके
विक्की कौशल और सारा अली खान अभिनीत रोमांटिक ड्रामा फिल्म जिओ सिनेमा पर आ गई है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। थिएट्रिकल रिलीज के लगभग 11 महीने बाद फिल्म ओटीटी पर आई है।3. बस्तर- द नक्सल स्टोरी
अदा शर्मा अभिनीत एक्शन थ्रिलर फिल्म जी5 पर देखी जा सकती है। सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फ्लॉप घोषित की गई।