Move to Jagran APP

Upcoming OTT Release: नवंबर में धुआं-धुआं कर देंगी ये फिल्में और वेब सीरीज, ओटीटी पर आएगी रिलीज की बाढ़

November OTT Release मनोरंजन के हिसाब से आने वाला नवंबर का महीने सिनेमा जगत के लिए बेहद खास रहने वाला है। लेकिन बड़े पर्दे से ज्यादा धमाल तो ओटीटी पर मचने वाला है। इस लेख में हम आपको नवंबर में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली लेटेस्ट मूवीज और वेब सीरीज के बारे में फुल डिटेल्स में जानकारी देने जा रहे हैं।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 31 Oct 2024 12:12 PM (IST)
Hero Image
अगले महीने ओटीटी पर रिलीज होंगी ये सीरीज-मूवीज (Photo Credit-Jagran)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। OTT Release In November: अजय देवगन की  सिंघम अगेन (Singham Again) और कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर नवंबर के महीने की शुरुआत होगी। बड़े पर्दे के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन का महासंग्राम देखने को मिलेगा। इस लेख में हम आपको ओटीटी पर नवंबर के महीने में रिलीज होने वालीं हिंदी, इंग्लिश और साउथ भाषा की फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

किष्किंधा कांडम (Kishkindha Kaandam)

साउथ सिनेमा की धमाकेदार सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर किष्किंधा कांडम ने सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। कम बजट की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन कर हर किसी का ध्यान खींचा। अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिसके आधार पर 1 नवंबर को इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Upcoming OTT Releases: ओटीटी पर लौटे हनुमान, थ्रिलर स्टोरी 'दो पत्ती' में दिखेगा कृति सेनन का खूंखार अवतार

मिथ्या- द डार्क चैप्टर (Mithya The Dark Chapter)

पहले सीजन की अपार सफलता के बाद हुमा कुरैशी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मिथ्या का सीजन भी 1 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जाएगा। मिथ्या 2 में दो बहनों के आपसी बदले की कहानी को दर्शाया जाएगा।

वैट्टैयन (Vettaiyan)

रजनीकांत स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म वेट्टैयन यूं तो सिनेमाघरों में जारी है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले 7 नवंबर को ये मूवी मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी जाएगी।

सिटाडेल-हनी बनी (Citadel-Honey Bunny)

इस साल की सबसे चर्चित वेब सीरीज के बारे में जिक्र किया जाए तो वह वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु की सिटाडेल हनी बनी है। इस स्पाई वेब सीरीज की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग 7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर होनी है।

देवरा पार्ट-1 (Devara Part-1)

बीते 27 सितंबर को साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म देवरा पार्ट 1 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कारोबार करने वाली ये मूवी अब ओटीटी पर आने के लिए एकदम तैयार है। माना जा रहा है कि 8 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देवरा ऑनलाइन रिलीज किया जा सकता है।

विजय 69 (Vijay 69)

हाल ही में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की लेटेस्ट फिल्म विजय 69 का एलान किया गया है। जिसके आधार पर ये मूवी 8 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।

डेडपूल एंड वूल्वरिन (Deadpool And Wolverine)

हॉलीवुड सुपरस्टार ह्यू जैकमैन और रयान रेनॉल्ड्स स्टारर फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन की ओटीटी रिलीज का एलान कर दिया गया है। जिसके आधार पर 12 नवंबर को इसे डिज्नी प्लस हॉस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।

जॉय (Joy)

एक सच्ची कहानी पर आधारित हॉलीवुड फिल्म जॉय का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस मूवी की कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है। जॉय को 15 नवंबर के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सीधा रिलीज किया जाएगा।

ग्रीडी पीपल (Greedy People)

दो लालची पुलिस वालों की अनोखी कहानी आपको हॉलीवुड फिल्म ग्रीडी पीपल में देखने को मिलेगी। इस अंग्रेजी फिल्म को 22 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म लायंस गेट पर स्ट्रीम किया जाएगा।

तो ये वो फिल्में और वेब सीरीज हैं, जो नवंबर के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑडियंस को जमकर एंटरटेन करेंगी। 

ये भी पढ़ें- K-Drama On OTT: थ्रिल से भरपूर ये टॉप-5 कोरियन वेब सीरीज Netflix पर हैं मौजूद, देखकर भूल जाओगे Hollywood