Move to Jagran APP

OTT Releases: फर्रे, जोरम, TBMAUJ के साथ इतनी वेब सीरीज ओटीटी पर हुईं रिलीज, पढ़ें- कहां देखें?

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya ओटीटी पर आ गई है। इनके अलावा नई सीरीज फैमिली आज कल और यह मेरी फैमिली का तीसरा सीजन भी आ रहा है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दूसरा एपिसोड शनिवार को स्ट्रीम किया जाएगा। इस हफ्ते ओटीटी रिलीज की पूरी लिस्ट यहां देख सकते हैं।

By Manoj Vashisth Edited By: Manoj Vashisth Updated: Fri, 05 Apr 2024 02:46 PM (IST)
Hero Image
इस हफ्ते ओटीटी पर आ रहीं ये फिल्में और सीरीज। फोटो- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म इस हफ्ते ओटीटी पर पहुंच गई है। वहीं, मनोज बाजपेयी की फिल्म जोरम भी ओटीटी पर देखी जा सकती है। अप्रैल के पहले हफ्ते में सिनेमाघरों में दिलचस्प फिल्मों का भले ही टोटा हो, मगर ओटीटी पर कई एक्साइटिंग कंटेंट की कमी नहीं है। इस हफ्ते (OTT Releases This Week) फैमिली ड्रामा से लेकर एक्शन और कॉमेडी का बोलबाला रहेगा। 

द गाजी अटैक

रिलीज डेट: 1 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

2017 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध से निकली है, जब भारतीय नेवी ने पाकिस्तान की पीएनएस गाजी सबमैरीन को डुबोया था। 

द कॉन्ज्युरिंग

रिलीज डेट: 2 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

फैमिली आज कल (Family Love Aaj Kal)

रिलीज डेट: 3 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: सोनीलिव

सोनी लिव पर रिलीज हो रही सीरीज कश्यप फैमिली की कहानी है, जिसमें माता-पिता अपने मॉडर्न होने का दम भरते हैं, मगर ब्वॉयफ्रेंड को लेकर बेटी की च्वाइस उनके लिए चुनौती बन जाती है। शो में अपूर्वा अरोड़ा, नितेश पांडे और सोनाली सचदेव ने लीड रोल निभाये हैं।

यह भी पढ़ें: Family Aaj Kal Review: मध्यमवर्गीय परिवार में रिश्तों की बुनावट का खूबसूरत एहसास है फैमिली आज कल

फाइल्स ऑफ अनएक्सप्लेन्ड

(Files Of Unexplained)

रिलीज डेट: 3 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

यह अंग्रेजी भाषा की डॉक्युसीरीज है, जिसमें सुपरनेचुरल घटनाओं और वारदातों की पड़ताल दिखाई गई है।

लूट सीजन 2 (Loot Season 2)

रिलीज डेट: 3 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: एप्पल टीवी

म्यूजिशिया (Musicia)

रिलीज डेट: 4 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

रिप्ली (Ripley)

रिलीज डेट: 4 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

यह अंग्रेजी की साइकोलॉजिल थ्रिलर सीरीज है, जो 1955 के क्राइम नॉवल द टैलेंटेड मिस्टर रिप्ली का स्क्रीन अडेप्टेशन है। टॉम रिप्ली के किरदार में एंड्रू स्कॉट हैं।

यह भी पढ़ें: Upcoming Web Series In April: धमाकेदार होगा अप्रैल का महीना, दिव्यांका की 'अदृश्यम' समेत ये सीरीज होंगी रिलीज

द ब्रिकलेयर (The Bricklayer)

रिलीज डेट: 4 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले

यह मेरी फैमिली सीजन 3

(Yeh Meri Family Season 3)

रिलीज डेट: 4 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: अमेजन मिनीटीवी

अमेजन मिनीटीवी पर शो का तीसरा सीजन रिलीज किया जा रहा है। 

फर्रे (Farrey)

रिलीज डेट: 5 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: जी5

अलिजेह अग्निहोत्री की फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही हैं।

हाऊ टू डेट बिली वॉल्श

(How To Date Billy Walsh)

रिलीज डेट: 5 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

पैरासाइट द ग्रे (Parasyte- The Grey)

रिलीज डेट: 5 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स 

यह साउथ कोरियन साइ-फाइ हॉरर थ्रिलर फिल्म है।

स्कूप (Scoop)

रिलीज डेट: 5 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

यह बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जो ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रूज के चर्चित इंटरव्यू की कहानी है। यह इंटरव्यू बीबीसी के न्यूजनाइट कार्यक्रम के लिए जर्नलिस्ट एमिली मेटलिस ने लिया था। फिल्म में इस इंटरव्यू को करने की पूरी प्रक्रिया दिखाई गई है। जिलियन एंडरसन, रफस सीवेल और बिली पाइपर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो एपिसोड 2

रिलीज डेट: 6 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

कपिश शर्मा का यह साप्ताहिक शो है, जिसका नया एपिसोड हर शनिवार को आएगा। पहले एपिसोड में रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी मेहमान बने थे। दूसरे एपिसोड में क्रिकेटर्स धमाल मचाने आ रहे हैं।

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

रिलीज डेट: 5 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया सिनेमाघरों के बाद शुक्रवार को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दी गई है।

जोरम

रिलीज डेट: 5 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: यू-ट्यूब मूवीज

मनोज बाजपेयी की प्रशंसित फिल्म जोरम सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ गई है। दर्शक से यू-ट्यूब मूवीज चैनल पर रेंटल स्कीम के तहत देख सकते हैं।

ला वास्ते

रिलीज डेट: 5 अप्रैल 

प्लेटफॉर्म: जी5

जी5 पर ओमकार कपूर और अभिषेक चौधरी की फिल्म ला वास्ते स्ट्रीम हो गई है। 

यह भी पढे़ं: Upcoming OTT Movies in April: कुछ नई, कुछ पुरानी... अप्रैल में ओटीटी पर धमाल माचने आ रहीं ये 13 फिल्में