OTT South Movies in Hindi: बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली ये साउथ फिल्में देखीं या नहीं? अब ओटीटी पर है मौका
OTT South Movies in Hindi दक्षिण भारतीय सिनेमा की कई फिल्में ऐसी हैं जो सिनेमाघरों में रिलीज हुईं और हिंदी बेल्ट में काफी चर्चित रहीं। ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। अगर आप वीकेंड में इन्हें देखने चाहते हैं तो लिस्ट यहां हैं।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Wed, 15 Feb 2023 09:15 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। दक्षिण भारतीय सिनेमा की फिल्मों के दर्शकों की संख्या में पिछले कुछ वक्त से इताफा हुआ है। इन फिल्मों को पूरे भारत मे देखा जा रहा है और हिंदी बेल्ट में भी इनका इंतजार रहता है। ओटीटी के प्रचार-प्रसार के साथ साउथ सिनेमा को काफी अहमियत मिली है और साउथ फिल्में इन प्लेटफॉर्म्स पर आने के साथ ही छा जाती हैं। यहां हम ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप देखना चाहेंगे।
वीर सिम्हा रेड्डी
मूल रूप से तेलुगु में बनी वीर सिम्हा रेड्डी का निर्देशन गोपीचंद मेलिनेनी ने किया था। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर यह फिल्म 23 फरवरी को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी। बालकृष्ण ने फिल्म में लीड रोल निभाया है। यह एक्शन फिल्म है। यह 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
थुनिवु
अजीत कुमार स्टार तमिल फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा चुकी है। यह तमिल और तेलुगु के साथ हिंदी में भी देखी जा सकती है। थुनिवु हाइस्ट फिल्म है, जिसमें जबरदस्त एक्शन है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था।