OTT Movies: 'अकेली' हीरोइन ने जब विपरीत हालात में दिखाया दम, रोमांच से भरी हैं ओटीटी पर मौजूद ये फिल्में
OTT Survival Thriller Movies अकेली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में नुशरत भरूचा ने लीड रोल निभाया है। यह एक लड़की की कहानी है जो इराक में युद्ध के दौरान ना सिर्फ सरवाइव करती है बल्कि भारत लौटने की कोशिश करती है। बॉलीवुड में महिला प्रधान सरवाइवल थ्रिलर बनती रही हैं जिनमें एक्ट्रेसेज को मुश्किल हालात से जूझते हुए दिखाया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Fri, 25 Aug 2023 02:00 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेसेज समय-समय पर महिला चरित्रों की बनी-बनाई छवि को तोड़ती रही हैं।फिल्मों में कहानियों के बदलाव के साथ महिला किरदार सशक्त होते रहे हैं।
अस्सी और नब्बे के दौर में हेमा मालिनी, रेखा, श्रीदेवी समेत कई एक्ट्रेसेज ने ऐसे किरदार निभाये, जो पुरुषों पर भारी पड़ते थे। मौजूदा दौर में कई एक्ट्रेसेज ऐसे दमदार किरदारों में नजर आ रही हैं, जो हर तरह की मुश्किल परिस्थिति से लड़ने में सक्षम हैं।
नुशरत भरूचा की फिल्म 'अकेली' इसी सिलसिसे को आगे बढ़ाती है। इसकी कहानी 2014 में इराक के मोसुल में आइएसआइएस के कब्जे की पृष्ठभूमि पर आधारित है। एक भारतीय महिला युद्ध के दौरान इराक में फंस जाती है और फिर बचकर निकलती है। अकेली सरवाइवल ड्रामा है। पिछले कुछ सालों में महिला किरदारों को केंद्र में रखकर ऐसे सरवाइवल ड्रामा बनाने का चलन बढ़ा है।
मिली (2022)
जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली एक बेहतरीन सरवाइवल थ्रिलर है, जो एक लड़की के विपरीत हालात में जिंदा रहने के जज्बे को दिखाती है।
वास्तविक घटनाओं से प्रेरित 'मिली' की कहानी के केंद्र में मिली है, जो गलती से फ्रीजर में बंद हो जाती है और फिर बचने के लिए वो क्या कोशिशें करती है, यह फिल्म में दिखाया गया है। यह फिल्म आप Netflix पर देखी जा सकती है। जाह्नवी कपूर ने फिल्म में बेहतरीन काम किया।