Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

OTT Movies And Series: ओटीटी पर इस हफ्ते धावा बोलेगी 'इंडियन पुलिस फोर्स', रिलीज हो रहे ये शोज और फिल्में

OTT Movies And Series This Week इस हफ्ते की सबसे बड़ी और प्रतीक्षित सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स है जो रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली कड़ी है। रोहित इस सीरीज से ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की भी पहली वेब सीरीज है। इसके अलावा रीचर का दूसरा सीजन भी इस हफ्ते रिलीज होने जा रहा है।

By Manoj Vashisth Edited By: Manoj Vashisth Updated: Wed, 17 Jan 2024 04:51 PM (IST)
Hero Image
Indian Police Force on Prime Video. Photo- Instagram

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। OTT Movies and Series This Week: सिनेमाघरों में इस हफ्ते पंकज त्रिपाठी की फिल्म मैं अटल हूं रिलीज होने जा रही है। वहीं, ओटीटी पर बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स आ रही है, जिसके साथ रोहित शेट्टी ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। इस सीरीज के अलावा इस हफ्ते अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कई दिलचस्प सीरीज और फिल्में आ रही हैं। 

कॉफी विद करण सीजन 8

(Koffee With Karan 8)

रिलीज डेट- 18 जनवरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

शो में इस हफ्ते ओरी और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: Indian 2 OTT- रिलीज से पहले ही इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कब्जाई ये साउथ फिल्में, लिस्ट में इंडियन 2 का भी नाम

ब्लू बीटल (Blue beetle)

रिलीज डेट- 18 जनवरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- जिओ सिनेमा

यह हॉलीवुड सुपर हीरो फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

कुब्रा (Kubra)

रिलीज डेट- 18 जनवरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

मेरी मेन 3 (Merry Men 3)

रिलीज डेट- 18 जनवरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force)

रिलीज डेट- 19 जनवरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो

रोहित शेट्टी इंडियन पुलिस फोर्स के साथ ओटीटी स्पेस में पारी शुरू कर रहे हैं, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा वेब सीरीज डेब्यू कर रहे हैं। शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी लीड स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। रोहित के कॉप यूनिवर्स की यह पहली सीरीज है। इस बार रोहित ने मुंबई के बजाय दिल्ली पुलिस को कहानी का नायक बनाया है। सिद्धार्थ दिल्ली का लौंडा बने हैं। 

रीचर सीजन 2 (Reacher Season 2)

रिलीज डेट- 19 जनवरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो

रीचर के दूसरे सीजन में उसके अपनी सहयोगियों के साथ रिश्तों को कहानी में पिरोया गया है।

सिक्सटी मिनट्स (Sixty Minutes)

रिलीज डेट- 19 जनवरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

द बिक्वीथेड (The Beqeathed)

रिलीज डेट- 19 जनवरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

द किचन (The Kitchen)

रिलीज डेट- 19 जनवरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

बड़ी हीरोइन बनती है

रिलीज डेट- 19 जनवरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन मिनीटीवी

मिनीटीवी की इस सीरीज को गुल खान ने क्रिएट किया है। प्रेरणा लीसा, राजीव सिद्धार्थ, नेहल चुडासमा और उत्कर्ष कोहली मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है, जिसकी कहानी के केंद्र में काजल है। काजल फैशन और ग्लैमर की दुनिया में अपनी जगह बनाता चाहती है, मगर उसके सपनों को उस वक्त झटका लगता है, जब पहले ही दिन नौकरी से निकाल दिया जाता है। 

यह भी पढ़ें: Emmy Awards 2024 Winner Shows- इन छह शोज ने जीते 41 एमी अवॉर्ड्स, OTT पर कहां देख सकते हैं सीरीज?

टू सिनर्स एंड अ म्यूल (Two Sinners and a Mule)

रिलीज डेट- 19 जनवरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- लायंसगेट प्ले

यह वेस्टर्न जॉनर की एक्शन फिल्म है, जिसमें कैम गिगनडेट, शैंटेले एल्बर्स और हाना जेम्स प्रमुख किरदार निभा रहे हैं। इसकी कहानी के केंद्र में दो महिलाएं हैं, जिन्हें उनके कस्बे से निकाल दिया गया है। रास्ते में दोनों को एक जख्मी बाउंटी हंटर मिलता है। दोनों उसका इलाज और सेवा करती हैं। तीनों मिलकर जीला ग्राइम्स की खोज में निकलते हैं, जो क्रूर डकैत है।