OTT Web Series And Movies: सारा अली खान की 'गैसलाइट' समेत इस हफ्ते ओटीटी पर आ रहीं ये फिल्में और वेब सीरीज
OTT Web Series Movies This Week सारा अली खान की फिल्म गैसलाइट सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। सुनील ग्रोवर का नया शो यूनाइटेड कच्चे भी आ रहा है। इनके अलावा कॉमेडी और क्राइम का तड़का भी इस बार लगेगा।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 28 Mar 2023 12:41 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। मार्च के आखिरी हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर काफी दिलचस्प कंटेंट आ रहा है। कॉमे़ी से लेकर क्राइम तक का बोलबाला रहेगा। सारा अली खान की फिल्म गैसलाइट इस हफ्ते की हाइलाइट है। वहीं, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपना नया शो यूनाइटेड कच्चे लेकर आ रहे हैं। दूसरी भाषाओं की कुछ दिलचस्प फिल्में और सीरीज भी रिलीज के लिए तैयार हैं।
27 मार्च से 30 मार्च के बीच आ रहीं ये फिल्में और सीरीज
27 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर अंग्रेजी कॉमेडी सीरीज इंडियन समर्स हिंदी में स्ट्रीम की गयी है। 2015 में पहली बार आयी टीवी सीरीज की कहानी 1932 की है। कुछ ब्रिटिश अधिकारी और कारोबारी शिमला में गर्मियों की छुट्टियां बिताने पहुंचते हैं। सीरीज में ब्रिटिश और भारतीय कलाकारों ने प्रमुख किरदार निभाये हैं।
28 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर नया क्राइम शो विरोध स्ट्रीम हो गया है। शो की कहानी की पृष्ठभूमि में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध खनन के धंधे को दिखाया गया है। कहानी के केंद्र में स्पोर्ट्सवुमन कजरी है, जिसके पिता और भाई की हत्या के बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। कजरी के किरदार में पृथा बख्शी हैं। शो में
29 मार्च को नेटफ्लिक्स पर हॉरर थ्रिलर फिल्म अनसीन रिलीज हो रही है। यह फिल्म 7 मार्च को सिनेमाघरों में आयी थी।
30 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिवरडेल के छठे सीजन का नया एपिसोड स्ट्रीम किया जा रहा है। यह सुपरनेचुरल हॉरर क्राइम ड्रामा है। 30 मार्च को प्राइम वीडयो पर कॉमिक आर्टिस्ट राहुल सुब्रमण्यम का शो क्राउडवर्क स्ट्रीम किया जा रहा है। यह एक घंटे का शो है, जिसमें राहुल चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई के दर्शकों से जुड़ेंगे। इस शो का निर्माण ओएमएल ने किया है, जबकि विश्व कल्याण रथ का निर्देशन है।