Move to Jagran APP

OTT Releases: कपिल शर्मा और रवीना टंडन मार्च को देंगे धमाकेदार विदाई, इस हफ्ते की मूवीज और सीरीज की पूरी लिस्ट

Kapil Sharma ओटीटी पर वीकली कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं जिसकी शुरुआत इस हफ्ते होने जा रही है। वहीं रवीना टंडन की फिल्म Patna Shuklla इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इनके अलावा और भी कई शोज और फिल्में मार्च के आखिरी हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम होने जा रही हैं। पूरी लिस्ट यहां पढ़ सकते हैं।

By Manoj Vashisth Edited By: Manoj Vashisth Updated: Wed, 27 Mar 2024 07:58 PM (IST)
Hero Image
कपिल शर्मा का शो और रवीना टंडन की फिल्म ओटीटी पर आ रही हैं। फोटो- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2024 का पहला क्वार्टर अपने आखिरी हफ्ते में पहुंच गया है। साल के तीसरे महीने की विदाई रवीना टंडन की फिल्म पटना शुक्ला और कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) के साथ होगी।

रवीना और कपिल, दोनों की ये ओटीटी वापसी है। रवीना अब तक दो वेब सीरीज अरण्यक और कर्मा कॉलिंग और एक ओटीटी फिल्म वन फ्राइडे नाइट में नजर आ चुकी हैं।

पटना शुक्ला (Patna Shukla), उनकी दूसरी फिल्म है, जो सीधे ओटीटी पर आ रही है। वहीं, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) 'आइ एम नॉट डन येट' के बाद एक बार फिर ओटीटी स्पेट में वापसी कर रहे हैं। बुधवार से शनिवार के बीच आ रहे शोज और फिल्मों की पूरी लिस्ट:

लवर (Lover)

रिलीज डेट: 27 मार्च

प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

क्वाइट ऑन सेट- द डार्क साइड ऑफ किड्स टीवी

(Quiet On Set: The Dark Side Of Kids TV)

रिलीज डेट: 27 मार्च

प्लेटफॉर्म: डिस्कवरी+

यह भी पढ़ें: Aashram 4: 'जमाल कुडू' के बाद 'जपनाम', बाबा निराला बनकर लौट रहे बॉबी देओल, जानें कब होगी रिलीज 'आश्रम-4'?

रेस्ट इन पीस (Rest In Peace)

रिलीज डेट: 27 मार्च

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

टेस्टामेंट- द स्टोरी ऑफ मोसेस

(Testament: The Story Of Moses)

रिलीज डेट: 27 मार्च

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

द बिलीवर्स (The Believers)

रिलीज डेट: 27 मार्च

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

द बैक्सटर्स (The Baxters)

रिलीज डेट: 28 मार्च

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

अ जेंटलमैन इन मॉस्को

(A Gentleman In Moscow)

रिलीज डेट: 29 मार्च

प्लेटफॉर्म: जिओ सिनेमा

हार्ट ऑफ द हंटर

(Heart Of The Hunter)

रिलीज डेट: 29 मार्च

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

इज इट केक- सीजन 3 (Is It Cake? Season 3)

रिलीज डेट: 29 मार्च

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

लाल सलाम (Laal Salaam)

रिलीज डेट: 29 मार्च

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

माडु (Madu)

रिलीज डेट: 29 मार्च

प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पटना शुक्ला (Patna Shuklla)

रिलीज डेट: 29 मार्च

प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

तन्वी शुक्ला पटना की जिला अदालत में प्रैक्टिस करती है। साथ ही हाउसवाइफ भी है। रिंकी कुमारी का यूनिवर्सिटी के खिलाफ केस तन्वी की जिंदगी बदल देता है।

यह भी पढ़ें: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर तांडव करेगा 'हनुमैन', जानिए- तीन भाषाओं में कब और कहां हो रही रिलीज

रेनेगेड नेल (Renegade Nell)

रिलीज डेट: 29 मार्च

प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

द ब्यूटीफुल गेम (The Beautiful Game)

रिलीज डेट: 29 मार्च

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

वो भी दिन थे (Wo Bhi Din The)

रिलीज डेट: 29 मार्च

प्लेटफॉर्म: जी5

वो भी दिन थे नब्बे के दौर की कहानी है, जिसमें दोस्ती, प्यार और उस दौर की यादों को समेटा गया है। जी5 ने बुधवार को ही इसका ट्रेलर रिलीज किया है और इसके साथ लिथा- पहले दोस्त, पहला प्यार, पहले फ्लिंग्स। यादों में डूब जाइए। फिल्म में रोहित सराफ, आदर्श गौरव और संजना सांघी लीड रोल्स में हैं।

द वेजेज ऑफ वॉर (The Wages Of War)

रिलीज डेट: 29 मार्च

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

इंस्पेक्टर ऋषि (Inspector Rishi)

रिलीज डेट: 29 मार्च

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

तमिल हॉरर क्राइम ड्रामा सीरीज हिंदी में भी स्ट्रीम की जाएगी। शो में नवीन चंद्रा लीड रोल में हैं, जबकि सुनयना, कन्ना रवि, मालिनी जीवारत्नम, श्रीकृष्ण दयाल और कुमारावेल अहम किरदारों में नजर आएंगे। इंस्पेक्टर ऋषि नंदन के करियर में चैलेंज तब आता है, जब सुपरनेचुरल ताकत सीरियल मर्डर्स करने लगती है।

मेमोरी (Memory)

रिलीज डेट: 29 मार्च

प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले

एलेक्स लुइस बूढ़ा हो रहा हिटमैन है। एक काम को मना करने के बाद वो एक क्रूर संगठन के निशाने पर आ जाता है। एलेक्स इस संगठन से अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है। साथ ही, अपने अतीत की बातें सोच रहा है। एलेक्स के रोल में लियाम नीसन हैं। 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो

(The Great Indian Kapil Show)

रिलीज डेट: 30 मार्च

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

टीवी के बाद कपिल शर्मा अब ओटीटी पर अपना शो लेकर आ रहे हैं। द कपिल शर्मा की तर्ज पर ही द ग्रेट इंडियन कपिल शो रखा गया है। पुराने साथियों के साथ कपिल के शो में सुनील ग्रोवर की लम्बे गैप के बाद एंट्री हुई है।