Move to Jagran APP

OTT Releases This Week: 2024 के पहले हफ्ते में देखिए ये फिल्में और वेब सीरीज, हॉरर-कॉमेडी से लेकर धांसू एक्शन

OTT Releases This Week सिनेमाघरों में इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। एनिमल डंकी और सालार ही हैं जो दर्शकों को खींच रही हैं। ये फिल्में देख चुके हैं या कड़ाके की ठंड में घर से बाहर निकलने का मूड नहीं है तो ओटीटी हाजिर है मनोरंजन करने के लिए। कहां क्या आ रहा है इस स्टोरी में पूरी डिटेल्स।

By Jagran News Edited By: Manoj Vashisth Updated: Tue, 02 Jan 2024 06:29 PM (IST)
Hero Image
इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही हैं ये फिल्में और सीरीज। फोटो- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने नये साल के स्वागत की तैयारी कर ली है और 2024 के पहले हफ्ते में नये शोज और फिल्मों की घोषणा कर दी है। इस हफ्ते कुछ डॉक्युमेंट्रीज भी रिलीज हो रही हैं। हिंदी, अंग्रेजी के अलावा साउथ की भाषाओं का कंटेंट भी इस हफ्ते आ रहा है। 

इस हफ्ते OTT पर आ रहीं ये फिल्में...

बिटकॉन्ड (Bitconned)

रिलीज डेट: 1 जनवरी 2024

ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

बिटकॉन्ड डॉक्युमेंट्री फिल्म है, जिसमें सेंट्रा टेक घोटाले की कहानी दिखाई गई है, जो अब तक के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी घोटालों में से एक माना जाता है।

यह भी पढ़ें: January OTT Movies 2024- तेजस, एनिमल, Hi Nanna... नये साल के पहले महीने में इन फिल्मों से ओटीटी होगा गुलजार

मेग 2: द ट्रेंच (Meg 2: The Trench)

रिलीज डेट: 2 जनवरी 2024

ओटीटी प्लेटफॉर्म: जियो सिनेमा

इस साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म को बेन व्हीटली ने डायरेक्ट किया है। यह 2023 में सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म में जेसन स्टैथम, वू जिंग, सोफिया कै, पेज कैनेडी, सर्जियो पेरिस-मेन्चेटा, स्काईलर सैमुअल्स और क्लिफ  कर्टिस ने अहम किरदार निभाये हैं। 

यह भी पढ़ें: Year Ender 2023: सिल्वर स्क्रीन नहीं, OTT पर डेब्यू कर इन बॉलीवुड सितारों ने किया धमाका, करीना से Shahid तक शामिल

हाय नन्ना

रिलीज डेट: 4 जनवरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

तेलुगु ड्रामा फिल्म में नानी और मृणाल ठाकुर ने लीड रोल्स निभाये हैं। 

सोसाइटी ऑफ द स्नो (Society of the Snow)

रिलीज डेट: 4 जनवरी 2024

ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

1972 में हुए विमान दुर्घटना की कहानी पर फिल्म बनी है। इस हादसे में उरुग्वे देश की रग्बी टीम भी शिकार हुई थी।

फो (Foe)

रिलीज डेट: 5 जनवरी 2024

ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

फो साइंस फिक्शन साइको थ्रिलर फिल्म है, जिसे गार्थ डेविस ने निर्देशित किया है। यह फ्यूचरिस्टिक फिल्म है, जिसकी कहानी 2065 में सेट है। 

गुड ग्रीफ (Good Grief)

रिलीज डेट: 5 जनवरी 2024

ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

तेजस (Tejas)

रिलीज डेट: 5 जनवरी 2024

ओटीटी प्लेटफॉर्म: जी5

कंगना रनोट इस फिल्म में फाइटर पायलट बनी हैं। फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी।

एक्सपेंडेबल्स 4 

रिलीज डेट- 5 जनवरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- लायंसगेट प्ले

हॉलीवुड की इस एक्शन फ्रेंचाइजी में जेसन स्टैथम, डॉल्फ लुंडग्रेन, रैंडी कुटुर और सिल्वेस्टर स्टैलोन के साथ कर्टिस 50 सेंट जैकसन, मेगन फॉक्स, टोनी जा अहम किरदारों में दिखने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन स्कॉ वॉ ने किया है। 

कॉन्ज्युरिंग कन्नप्पन

रिलीज डेट- 5 जनवरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

यह कॉमेडी हॉरर सीरीज तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हो रही है।

इस हफ्ते ये वेब सीरीज होंगी रिलीज...

फूल मी वन्स (Fool Me Once)

रिलीज डेट: 1 जनवरी 2024

ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

द ब्रदर्स सन (The Brothers Sun)

रिलीज डेट: 4 जनवरी 2024

ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

इस ब्लैक कॉमेडी एक्शन वेब सीरीज की कहानी कहानी सन परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। 

ग्योंगसेओंग क्रीचर पार्ट 2

(Gyeongseong Creature part 2)

रिलीज डेट: 5 जनवरी 2024

ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

जेम्स मे: अवर मैन इन इंडिया

(James May: Our Man in India)

रिलीज डेट: 5 जनवरी 2024

ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

यह डॉक्युमेंट्री सीरीज है, जिसमें जेम्स मे मुंबई, उदयपुर, वाराणसी और कोलकाता समेत कई भारतीय शहरों में घूमते हुए वहां के कल्चर और मिजाज को समझते नजर आएंगे। 

क्युबिकल्स सीजन 3

रिलीज डेट- 5 जनवरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- सोनी टीवी

पेरिलूर प्रीमियर लीग (Perilloor Premier League)

रिलीज डेट: 5 जनवरी 2024

ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी हॉटस्टार

यह मलयालम कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज हिंदी में भी रिलीज की जा रही है। इस सीरीज को प्रवीण चंद्रन ने डायरेक्ट किया है। सीरीज की कहानी निखिला विमल के किरदार पर आधारित है, जो चुनाव जीतकर पंचायत अध्यक्ष बन जाती है।

यह भी पढ़ें: January OTT Release 2024: पहले महीने में आ रहे हैं ये किलर शोज, सिद्धार्थ मल्होत्रा का Web Series डेब्यू