Move to Jagran APP

फुलेरा' की नई 'पंचायत' बैठने से पहले 'प्रधान जी' ने याद दिलाए पुराने दिन, सचिव जी की बढ़ेंगी मुश्किलें

जितेंद्र कुमार रघुबीर यादव और नीना गुप्ता की पंचायत एक बार फिर लौट रही है। यह शानदार सीरीज अपने तीसरे सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। तीसरा सीजन आने से पहले प्राइम वीडियो ने अपने सभी फैंस के लिए फुलेरा की यादों को ताजा करने के लिए एक क्विक रीकैप शेयर किया ।

By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Tue, 21 May 2024 05:58 PM (IST)
Hero Image
Panchayat 3 jitendra kumar (Photo Credit Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'पंचायत सीजन 3' को लेकर फैंस सालों को इंतजार कर रहे थे। जो अब खत्म होने को है। हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। 'पंचायत सीजन 3' 28 मई, 2024 को प्राइम वीडियो पर आने के लिए तैयार है। जो 'फुलेरा' गांव में एक बार फिर से बनराकस-विधायक और सचिव-प्रधान के बीच की लड़ाई को दर्शाएंगे।  

अब तो फैंस ने इस सीरीज को देखने के लिए उंगलियों पर दिन गिनने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, पंचायत का पहला सीजन और दूसरा सीजन आए काफी समय हो चुका है, ऐसे में मेकर्स चाहते हैं कि फैंस इसके तीसरे सीजन से पूरी तरह खुद को कनेक्ट करें। 

'पंचायत' की रिलीज से सात दिन पहले अब हाल ही में प्राइम वीडियो ने अपने Youtube अकाउंट पर 'फुलेरा' गांव में पिछले दो सीजन में दिखाई गयी कहानी का एक छोटा सी झलकी फैंस के साथ शेयर की है, ताकि लोगों को तीसरे सीजन को समझने में और आसानी हो सके। 

यह भी पढ़ें- 'पंचायत के बाद मेरी जिंदगी...' प्रहलाद पांडे उर्फ Faisal Malik ने पंचायत 3 को लेकर कही ऐसी बात

तीसरे सीजन में सचिव-प्रधान के खिलाफ बढेंगी विधायक की साजिशें 

जब ट्रेलर रिलीज हुआ था, तो ये साफ तौर पर देखने को मिला था कि जितेंद्र कुमार, जो इस वेब सीरीज में 'फुलेरा गांव' के सचिव की भूमिका अदा कर रहे हैं, वह अब 'पंचायत' की इस सियासत से खुद को दूर रखना चाहते हैं, लेकिन दूसरे सीजन में सचिव अभिषेक त्रिपाठी ने जिस तरह से विधायक का खेल बिगाड़ा था।

इसके बाद भूषण और प्रधान जी के बीच चुनाव जीतने की होड़ और भी बढ़ गयी है। तीसरे सीजन में ड्रामे के साथ-साथ खूब साजिशे भी लोगों को देखने को मिलेंगी। 

देख रहे हो बिनोद... बनराकस संभालेंगे प्रधान की कुर्सी? 

ट्रेलर में इसकी एक झलक दिखाई गयी है कि 'फुलेरा' के पूर्व और पश्चिम में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर राजनीति खेली गयी है। सिर्फ चार घर मिलने की वजह से फुलेरा के लोग काफी खफा हैं। बनराकस जो पिछले दो सीजंस में विधायक का करीबी है। सचिव से बदला लेने के लिए क्या इस बार विधायक 'फुलेरा' के अगले प्रधान के पद के लिए भूषण से मजबूरी में हाथ मिला लेंगे या फिर वह मामले को सुलझाएंगे? 

प्यार या राजनीति, किसे चुनेंगे अभिषेक त्रिपाठी?

रघुबीर यादव, जो पंचायत में प्रधान का किरदार निभा रहे हैं, उनकी बेटी और अभिषेक त्रिपाठी के बीच रोमांस भी इस सीरीज में हाइलाइट किया गया है। पंचायत 3 में दोनों के बीच का ये प्यार और भी गहराएगा। हालांकि, 'फुलेरा' गांव की एक मुसीबत खत्म नहीं होती, तभी दूसरी दावत दे देती है। ऐसे में सवाल ये है कि गांव की दिक्कतों को सुलझाने के लिए अभिषेक त्रिपाठी राजनीति में आएंगे, या फिर उसके आगे अपने प्यार को चुनेंगे। 

ये सितारे आएंगे एक साथ

द वायरल फीवर द्वारा निर्मित, पंचायत सीजन 3 दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित है। पंचायत 3 में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार और संविका प्रमुख भूमिकाओं में हैं। नया सीजन हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगा।

यह भी पढ़ें- Panchayat 3 Trailer: 'PM गरीब आवास' को लेकर 'फुलेरा' में गरमाई सियासत, लौटकर पछताए 'सचिव' अभिषेक त्रिपाठी