Move to Jagran APP

Physics Wallah OTT Release: अमेजन मिनी टीवी पर इस दिन आएगा 'फिजिक्स वाला', लगेगी भौतिक विज्ञान की क्लास

Physics Wallah OTT Release Date फिजिक्स वाला एक ऐसे टीचर के बारे में है जो अपने पढ़ाने के जुनून को अलग स्तर पर ले जाता है। इसकी कहानी रियल लाइफ फिजिक्स टीचर से प्रेरित है। सीरीज में श्रीधर दुबे ने लीड रोल निभाया है।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Tue, 06 Dec 2022 02:42 PM (IST)
Hero Image
Amazon miniTV Announces Physics Wallah OTT Release. Photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। अमेजन मिनी टीवी ने अपने नये शो फिजिक्स वाला की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह शो ऐसी वेब सीरीज की लिस्ट को आगे बढ़ाता है, जिसमें शिक्षा और इस व्यावसाय से जुड़े लोगों को लेकर कहानियां दिखायी जाती रही हैं। फिजिक्स वाला, एक जाने-माने टीचर के जीवन की घटनाओं को दिखाने वाला शो है। 

अमेजन मिनी टीवी ने मंगलवार को रिलीज डेट की जानकारी एक मोशन पोस्टर के जरिए साझा की। इस पोस्टर पर पहली बार शो में मुख्य किरदार निभा रहे श्रीधर दुबे की झलक दिखायी गयी है। फिजिक्स वाला की कहानी फिजिक्स के जाने-माने टीचर अलख पांडेय की बायोपिक है। शो 15 दिसम्बर से मिनी टीवी पर स्ट्रीम किया जाएगा और मुफ्त देखा जा सकता है। फिजिक्स वाला का निर्देशन अभिषेक ढांढरिया ने किया है। 

यह भी पढ़ें: सामंथा रुथ प्रभु की यशोदा इस तारीख को ओटीटी पर देगी दस्तक, हिंदी में भी होगी स्ट्रीम

View this post on Instagram

A post shared by amazon miniTV (@amazonminitv)

सुपर 30 में आनंद कुमार बने ऋतिक रोशन

हिंदी ओटीटी स्पेस में एजुकेशन, स्टूडेंट और टीचर्स से जुड़े विषयों को खूब एक्सप्लोर किया जा रहा है। टीवीएफ ने इसको लेकर कई चर्चित शोज का निर्माण किया है और विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के जरिए इन्हें दिखाया जा रहा है। यह शोज यूथ में काफी लोकप्रिय होते हैं। किसी में स्टूडेंट्स की निजी दिक्कतें तो किसी में टीचर्स के साथ उनके संबंधों पर रोशनी डाली गयी है, मगर ऐसे शोज और फिल्में कम हैं, जिनमें टीचर्स की ही बात की गयी हो या कहानी उनके नजरिए से दिखायी गयी है।

आइआइटी प्रवेश परक्षीओं के लिए तैयारी करवाने वाली कोचिंग सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक में ऋतिक रोशन ने लीड रोल निभाया था। आनंद गणित के टीचर हैं और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद के लिए सुपर 30 नाम से कोचिंग चलाते हैं। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया था। सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थी। फिल्म में मृणाल ठाकुर ने फीमेल लीड रोल निभाया था, जबकि नंदीश संधू ऋतिक के बड़े भाई बने थे। पंकज त्रिपाठी भी फिल्म में एक अहम किरदार में नजर आये थे।

फिजिक्स पढ़ाते हैं कोटा फैक्ट्री के जीतू भैया

ओटीटी स्पेस में ऐसी कई सीरीज मौजूद हैं, जिनमें कुछ चर्चित कलाकारों ने टीचर के किरदार निभाकर दर्शकों का प्यार और सम्मान बटोरा हो। कोटा फैक्ट्री में जीतेंद्र कुमार फिजिक्स के टीचर का किरदार निभाते हैं, जो आइआइटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाता है और अपना कोचिंग संस्थान शुरू किया है। इस सीरीज में उनके किरदार का नाम जीतू भैया है। सीरीज में मिला यह नाम अब जीतेंद्र कुमार का पर्यायवाची बन चुका है। मिनी टीवी पर ही मौजूद सीरीज क्रश्ड स्टूडेंट्स के बारे में है।

यह भी पढ़ें: OTT This Week- डॉक्टर जी, मनी हाइस्ट 2 और कैट समेत ये फिल्में और वेब सीरीज इस हफ्ते होगी रिलीज, देखें लिस्ट