Move to Jagran APP

Priynashu Painyuli on Pippa: मेजर राम मेहता बने प्रियांशु ने कहा- 'कलाकार के तौर पर मेरा योगदान है ये किरदार'

Priynashu Painyuli on Pippa प्रियांशु पेन्युली ओटीटी स्पेस में काफी सक्रिय हैं। मिर्जापुर सीरीज के दूसरे सीजन में वो एक अहम किरदार में दिखे थे। इसी साल रिलीज हुई विशाल भारद्वाज की सीरीज चार्ली चोपड़ा में भी प्रियांशु दिख चुके हैं। पिप्पा अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गयी है। फिल्म में ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर भी लीड रोल्स में हैं।

By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Fri, 10 Nov 2023 03:30 PM (IST)
Hero Image
पिप्पी की शूटिंग के दौरान प्रियांशु। फोटो- टीम पिप्पा
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध से कई दिलचस्प कहानियां निकली हैं, जिनमें से ताजा पेशकश पिप्पा है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गयी है। इस फिल्म में बांग्लादेश से जंग के हालात और कारणों पर रोशनी डाली गयी है। 

पिप्पा मुख्य रूप से इस लड़ाई में भाग लेने कैप्टन बलराम मेहता की किताब द बर्निंग चाफीज पर आधारित है। बलराम मेहता के किरदार में ईशान खट्टर हैं, जबकि उनके बड़े भाई मेजर राम मेहता का रोल प्रियांशु पेन्युली ने निभाया है। मृणाल ठाकुर बहन के रोल में हैं। 

प्रियांशु के किरदार के बारे में दिखाया गया है कि बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई लड़ रहे संगठन मुक्ति बाहिनी के साथ वो रेकी करने बांग्लादेश जाते हैं, जहां पाकिस्तानी फौज राम को पकड़ लेती है। फिल्म में प्रियांशु के हिस्से कई अहम दृश्य आये हैं। प्रियांशु ने इस फिल्म के बारे में अपनी भावनाएं शेयर करते हुए कहा-

आर्मी बैकग्राउंड से होने के कारण मैं हमेशा हमारे सैनिकों के निस्वार्थ भाव और साहस से हैरान रहा हूं, जो हमारे देश की रक्षा के लिए जान जोखिम में डालते हैं। एक तरह से मुझे लगा कि मैं अपनी कला का उपयोग करके एक भारतीय के रूप में अपना छोटा सा योगदान दे रहा हूं और एक ऐसे सैनिक का किरदार निभा रहा हूं, जो अपनी जान की परवाह किए बिना लड़ाई में मदद करने के लिए सीधे दुश्मन के इलाके में चला गया। राजा मेनन ने इस फिल्म के माध्यम से इतिहास के एक टुकड़े को फिर से बनाया है और मुझे यकीन है कि दर्शक इसकी दिल छू लेने वाली कहानी के लिए इस वॉर फिल्म को पसंद करेंगे।

ओटीटी पर इन प्रोजेक्ट्स में दिखेंगे प्रियांशु

प्रियांशु पेनयुली ओटीटी स्पेस के उभरते हुए कलाकार हैं। इससे पहले विशाल भारद्वाज की सीरीज चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैलील में जर्नलिस्ट के किरदार में नजर आये थे। मिर्जापुर 2 वेब सीरीज में भी वो अहम भूमिका निभा चुके हैं। प्रियांशु पेनयुली अब पान परदा जरदा और शहर लाखोत में नजर आएंगे।