Prime Video Top 10 Shows: प्राइम वीडियो पर ट्रेंडिंग हैं ये 10 वेब सीरीज, टॉप पर हॉरर शो 'अधूरा'
Prime Video Top 10 Shows पंचायत और द फैमिली मैन प्राइम वीडियो के ऐसे शोज हैं जो रिलीज के महीनों बाद भी अक्सर ट्रेंडिग लिस्ट में आ जाते हैं वहीं नये शोज में दहाड़ अपनी पकड़ बनाये हुए है।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Thu, 13 Jul 2023 08:00 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी प्लेटफार्म्स पर इतने शो आ रहे हैं कि यह तय कर पाना बड़ा मुश्किल हो जाता है, क्या देखें, क्या नहीं तो इस असमंजस को दूर कर सकती है टॉप 10 शोज की लिस्ट। आइए जानते हैं, ऐसे टॉप शोज के बारे में, जिनका इंडियन ऑडिएंस पर खुमार छाया हुआ है।
1. अधूरा
यह एक हॉरर शो है, जो हाल ही में रिलीज हुआ है। करीब 15 साल बाद ऊटी के एक हाई स्कूल में रीयूनियन होता है, यहां ऐसी घटनाएं घटित होती हैं, जिनसे सबके जीवन पर खतरा मंडराने लगता है। सीरीज में इश्वाक सिंह, रसिका दुग्गल, पूजन छाबड़ा और श्रेणिक अरोड़ा ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं। गौरव चावला ने शो डायरेक्ट किया है।
2. स्वीट करम कॉफी
यह रोड जर्नी पर आधारित सीरीज है। इसमें अलग-अलग उम्र की महिलाएं व्यस्तता भरे जीवन को छोड़कर एक सुकून भरी रोड जर्नी पर निकल जाती हैं। सीरीज का निर्देशन बिजॉय नाम्बियार, कृष्णा मारीमुथु और स्वाति रघुरामन ने किया है। इसमें लक्ष्मी, मधु और सैंथी ने मुख्य किरदार निभाए हैं।
3. टॉम क्लैंसीज जैक रयान
यह एक स्पाइ थ्रिलर सीरीज है, जिसका चौथा सीजन चल रहा है। चौथे सीजन में सीआइए का डिप्टी डायरेक्टर जैक अपने अब तक के सबसे खतरनाक मिशन का सामना करेगा। उसका एक खास सहयोगी भी दुश्मनों के साथ मिला हुआ है। यह सीरीज टॉम क्लैन्सी के उपन्यास पर आधारित है।4. जी करदा
यह सीरीज रोमांटिक ड्रामा है, जो सात दोस्तों के जीवन पर आधारित है। उनका मानना है कि 30 की उम्र तक उनका जीवन एकदम व्यवस्थित हो जाएगा, सारे सपने पूरे हो जाएंगे। लेकिन जैसे ही वे 30 साल के होते हैं, तब उन्हें समझ आता है कि जीवन हमेशा आपके अनुसार नहीं चलता। इसमें तमन्ना भाटिया, सुहैल नैय्यर और आशिमा गुलाटी हैं।