90 साल के सफर पर RBI बनाएगा 5 एपिसोड्स की Web Series, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सच्ची घटनाओं व्यक्तियों और विषयों पर बनी कई वेब सीरीज मौजूद हैं मगर इनमें ज्यादातर क्राइम का बोलबाला है। आर्थिक मसलों पर मेकर्स की नजर कम ही पड़ी है। अब आरबीआई की इस पहल से लोगों को आर्थिक मामलों की समझ बढ़ाने का मौका मिलेगा। वेब सीरीज अग्रणी बैंक की कार्यशैली का भी विस्तार से जिक्र होगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपको भारतीय रिजर्व बैंक की कार्यशैली और इतिहास में दिलचस्पी है तो यह खबर आप ही के लिए है। आरबीआई अपने 90 साल के सफर पर 5 एपिसोड्स की एक वेब सीरीज का निर्माण करने की योजना बना रहा है, जिसके लिए फिल्म निर्माताओं और निर्माण कम्पनियों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से प्रस्ताव मांगे गये हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अुसार, यह वेब सीरीज आरबीआई के कामकाज करने के तौर-तरीकों का गहराई से वर्णन करेगी। वेब सीरीज की अवधि लगभग 3 घंटे होगी, जो एक लम्बी फीचर फिल्म के बराबर है। इसे 25-30 मिनट के पांच एपिसोड्स में बांट दिया जाएगा।
ओटीटी पर आएगी वेब सीरीज
आरबीआई की ओर से जारी की गई आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि यह वेब सीरीज राष्ट्रीय टीवी चैनलों के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रसारित की जा सकती है। देश के दिग्गज बैंक ने इसी साल अप्रैल में स्थापना के 89 साल पूरे किये हैं। आरबीआई की नींव 1935 में रखी गई थी। 2025 में इसकी उम्र 90 साल हो जाएगी।यह भी पढ़ें: Upcoming OTT Releases- 'मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली' से 'ड्यून 2' तक, ओटीटी पर धमाल मचाएंगी ये फिल्में और सीरीज
वेब सीरीज के निर्माण और वितरण के लिए संबंधित कम्पनियों से ई-टेंडरिंग के जरिए प्रस्ताव मांगे जाएंगे। इस सीरीज से एक आम आदमी भी आरबीआई के बारे में अहम जानकारियां हासिल कर सकेगा। देश की इकॉनमी में इस बैंक की भूमिका को लेकर भी समझ बढ़ेगी, जिससे एक भरोसा कायम होगा।