Rocket Boys Season 2 Release Date: इंतजार खत्म! इस तारीख को आ रहा 'रॉकेट ब्वॉयज सीजन 2', जारी हुआ टीजर
Rocket Boys Season 2 Release Date And Teaser रॉकेट ब्वॉयज भारतीय वैज्ञानिकों होमी जहांगीर भाभा और विक्रम साराभाई की बायोपिक सीरीज है जिसमें जिम सरभ और इश्वाक सिंह ने लीड रोल्स निभाये हैं। सीरीज का निर्माण निखिल आडवाणी ने किया है।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Thu, 02 Mar 2023 01:25 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। सोनी लिव की बेहद सफल और चर्चित वेब सीरीज रॉकेट ब्वॉयज के दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है। प्लेटफॉर्म ने इसकी रिलीज डेट का एलान कर दिया है। दूसरे सीजन को देखने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।
सोनी लिव की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, रॉकेट ब्वॉयज सीजन 2, 16 मार्च से स्ट्रीम किया जा रहा है।रॉकेट ब्वॉयज बायोपिक सीरीज है, जिसकी कहानी भौतिकविद होमी जहांगीर भाभा और विक्रम साराभाई के जीवन की घटनाओं को समेटकर लिखी गयी है। दूसरे सीजन की कथावस्तु मुख्य रूप से भारत के पहले परमाणु टेस्ट के पहले और बाद की घटनाओं पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: Mandalorian Season 3 Review- ज्यादा रोमांच के साथ लौटा मैंडलोरियन का तीसरा सीजन, नये सफर पर निकला डिन
View this post on Instagram
टीजर में दिखाया गया है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी परमाणु परीक्षण को लेकर अमेरिकी रवैये पर विमर्श कर रही हैं। विरोध की आशंका को देखते हुए होमी जहांगीर भाभा इसका हल निकालते हैं।
इस सीरीज का निर्देशन अभय पन्नू ने किया है। जहांगीर भाभा के रोल में जिम सरभ हैं, जबकि विक्रम साराभाई का किरदार इश्वाक सिंह निभा रहे हैं। रेजिना कैसेंड्रा मृणालिनी साराभाई के रोल में हैं। सबा आजाद ने परवाना ईरानी का किरदार निभाया है।
पहले सीजन में दिखी 3 दशकों की कहानी
पहले सीजन की कहानी 40 से 60 के दशक के दरम्यान घूमती है। अंग्रेजों से आजादी के बाद देश किस तरह अपने पैरों पर खड़ा हो रहा था, जिसमें तकनीक बहुत बड़ा साथ रहा। उस दौर के वैज्ञानिकों और उद्योगपतियों ने राष्ट्र निर्माण में कंधे से कंधा मिलाकर सरकार का साथ दिया था। पहले सीजन में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, डॉ. सीवी रमन, जेआरडी टाटा जैसे किरदारों को भी शामिल किया गया था।