Salaar OTT Release: साउथ के बाद इस भाषा में ओटीटी पर रिलीज हुई 'सालार', फैंस बोले- 'अब खानसार होगा लाल'
Salaar OTT Release प्रभास के फैंस थिएटर्स के बाद सालार के ओटीटी रिलीज की राह देख रहे थे। लगभग एक महीने बाद फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया लेकिन सिर्फ तेलुगु तमिल मलयालम और कन्नड़ भाषाओ में। वहीं अब फैंस की भारी मांग को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म का एक और वर्जन ओटीटी पर जारी कर दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सालार साल 2023 की बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। दिसंबर में रिलीज हुई इस फिल्म छप्परफाड़ कमाई की। देश के साथ- साथ विदेश में भी सालार का जलवा देखने को मिला। वहीं, हाल ही में फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की गई, लेकिन सिर्फ साउथ की भाषाओं में। अब फिल्म का एक डब वर्जन रिलीज कर दिया गया है।
केजीएफ डायरेक्टर की फिल्म होने की वजह से सालार को लेकर खूब बोलबाला देखने को मिला। फिल्म 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म भी बनी।
यह भी पढ़ें- Salaar 2: प्रशांत नील KGF 2 और 'सालार' के बाद नए धमाके के लिए तैयार, 'सालार 2' को लेकर कही ये बड़ी बात
किन भाषाओं में हो चुकी है स्ट्रीम
प्रभास के फैंस थिएटर्स के बाद सालार के ओटीटी रिलीज की राह देख रहे थे। लगभग एक महीने बाद फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया, लेकिन सिर्फ तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में। वहीं, अब फैंस की भारी मांग को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म का एक और वर्जन जारी कर दिया है।
सालार का रिलीज हुआ ये वर्जन
सालार के मेकर्स ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि फिल्म का इंग्लिश डब वर्जन ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। कैप्शन में फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी ने जानकारी दी कि भारी डिमांड के कारण उन्होंने फैंस की ये इच्छा पूरी की है। सालार सीजफायर का इंग्लिश वर्जन अब दुनियाभर में नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।यह भी पढ़ें- Salaar Worldwide Box Office Day 8: बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' का तांडव, आठ दिनों में 600 करोड़ के करीब पहुंचा बिजनेस