Move to Jagran APP

'तिलस्मी बाहें' और 'सकल बन' के बाद रिलीज हुआ Heeramandi का तीसरा गाना, 'आजादी' के लिए लड़ती दिखीं 'तवायफें'

संजय लीला भंसाली अपने लेटेस्ट प्रोजेक्टर हीरामंडी द डायमंड बाजार (Heeramandi The Diamond Bazaar) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। टीजर और ट्रेलर रिलीज से ही सीरीज दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बना चुकी है। फैंस अब हीरामंडी द डायमंड बाजार के रिलीज की राह देख रहे हैं। इस बीच सीरीज का नया गाना आजादी रिलीज कर दिया गया है।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Mon, 29 Apr 2024 01:57 PM (IST)
Hero Image
रिलीज हुआ 'हीरामंडी' का तीसरा गाना 'आजादी', (X Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार रिलीज के नजदीक पहुंच गई है। SLB अपनी सीरीज के साथ ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। अब तक हीरामंडी के दो गाने तिलस्मी बाहें और सकल बन जारी किए जा चुके हैं। अब सीरीज का तीसरा गाना आजादी भी रिलीज कर दिया गया है, जिसमें हीरामंडी की तवायफें अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ते हुए नजर आ रही हैं।

संजय लीला भंसाली भव्य फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। देवदास से लेकर पद्मावत तक, उनकी लगभग हर फिल्म में ग्रैंड सेट और शानदार कॉस्ट्यूम्स देखने को मिले। अब डायरेक्टर हीरामंडी के साथ भी यही हैरान करने के लिए तैयार हैं। सीरीज के अपने टीजर और ट्रेलर रिलीज से ही दर्शकों के बीच चर्चा बटोर रहा है।

यह भी पढ़ें- मोहब्बत, सियासत और विरासत...'हीरामंडी', जहां रानियों जैसा था तवायफों का रुतबा, कभी था लाहौर का शाही मोहल्ला

जब अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ उतरीं तवायफें

हीरामंडी का गाना आजादी देश के गुमनाम नायकों और आजादी की लड़ाई में बलिदान देने वाले फ्रीडम फाइटर्स को सम्मानित करने के लिए बनाया गया है। सीरीज के इस गाने में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख अंग्रेजों के खिलाफ जंग में शामिल होते हुए नजर आ रही हैं।

ढोल और पखावज से सजी हीरामंडी की आजादी

हीरामंडी के गाने आजादी को अर्चना गोरे, प्रगति जोशी, आरोही, अदिति पॉल, तरन्नुम और अदिति प्रभुदेसाई ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है। वहीं, बोल लिखे हैं ए एम तुराज ने। गाने में ढोल और पखावज जैसे पारंपरिक म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें- 'इंशाअल्लाह', खत्म हुई सलमान खान और संजय लीला भंसाली की दुश्मनी! Heeramandi के प्रीमियर पर दोनों साथ आए नजर

कब रिलीज होगी हीरामंडी ?

हीरामंडी एक मल्टीस्टारर वेब सीरीज है। सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल के अलावा शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और फरीदा जलाल भी अहम किरदारों में शामिल हैं। हीरामंडी कुछ दिनों बाद 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग की जाएगी।