Move to Jagran APP

Heeramandi Trailer: जब 'हीरामंडी' से उठी 'इंकलाब जिंदाबाद' की आवाज, संजय लीला भंसाली ने खोला इतिहास का ये चैप्टर

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की डेब्यू वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर लंबे समय से जबरदस्त बज बना हुआ है। सोनाक्षी सिन्हा जैसी कई अदाकाराओं से सजी इस सीरीज के ट्रेलर का फैंस बड़ी बेसब्री से कर थे और अब उनकी डिमांड पर मेकर्स की तरफ से हीरामंडी (Heeramandi) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे देखकर आप भी काफी प्रभावित हो जाएंगे।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 09 Apr 2024 06:32 PM (IST)
Hero Image
हीरामंडी का ट्रेलर आया सामने (Photo Credit-Netflix)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पद्मावत और देवदास जैसी सफल फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लंबे वक्त से भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज हीरामंडी- द डायमंड बाजार का नाम सुर्खियां बटोर रहा है। सोनाक्षी सिन्हा और मनीषा कोइराला जैसी अदाकाराओं से सजी इस वेब सीरीज का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। 

हीरामंडी के इस ट्रेलर में लाहौर की तवायफों की भारत की आजादी में अहम भूमिकओं के योगदान दर्शाया गया है। आइए एक नजर भंसाली की सीरीज हीरामंडी (Heeramandi Trailer) के इस ट्रेलर पर डालते हैं।  

हीरामंडी की मोस्ट अवेटेड ट्रेलर हुआ रिलीज 

मेकर्स की तरफ से एक दिन पहले इस बात का एलान कर दिया गया था कि मंगलवार यानी आज हीरामंडी वेब सीरीज का ट्रेलर लॉन्च किया गया जाएगा। तयसमयानुसार संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। 

हीरामंडी- द डायमंड बाजार के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि आजाद भारत से पहले लाहौर के रेड लाइट एरिया की तवायफों ने किस तरह से ब्रिटिश शासनकाल की नींव को हिला कर रखा दिया। देश स्वतंत्रता संग्राम में इनका योगदान कितना अहम रहा है, वह आपको भंसाली की इस सीरीज में देखने को मिल जाएगा। 

इसके अलावा हीरामंडी के शाही महल की अनसुने कहानी को संजय लीला भंसाली ने इस ट्रेलर में बखूबी दर्शाया है। बैकग्राउंड म्यूजिक लेकर प्रोडक्शन का काम भी आपको आकर्षित करेगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो हीरामंडी का ये ट्रेलर इस वेब सीरीज के लिए आपकी उत्सुकता को बढ़ाने वाला है। 

जानिए कब रिलीज होगी हीरामंडी

सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेहगल, संजीदा शेख, शेखर सुमन, फरदीन खान और अध्ययन सुमन की झलक आपको हीरामंडी के इस ट्रेलर में देखने को मिल जाएगी। बता दें कि 1 मई 2024 को इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- संजय लीला भंसाल की 'हीरामंडी' में नजर आएंगे ये भूले-बिसरे चेहरे, एक 14 साल बाद कर रहा वापसी