Ae Watan Mere Watan Trailer: अंग्रेजों के खिलाफ सारा अली खान ने उठाई आवाज, 'ऐ वतन मेरे वतन' का दमदार ट्रेलर रिलीज
सारा अली खान ने साल 2023 में जरा हटके जरा बचके जैसी दमदार फिल्म से लोगों का भरपूर एंटरटेनमेंट किया था। बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म के बाद एक्ट्रेस अब ओटीटी पर आने वाली ऐ वतन मेरे वतन में एक जाबांज महिला की कहानी दिखाने के लिए तैयार हैं जिसने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई थी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ae Watan Mere Watan Trailer: सारा अली खान (Sara Ali Khan) इस साल अपने फैंस को कुछ धमाकेदार और असल कहानियों से प्रेरित फिल्में दिखाने के लिए तैयार हैं। मार्च में उनकी दो फिल्में बैक टू बैक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इनमें एक 'मर्डर मुबारक' है, तो दूसरी 'ऐ वतन मेरे वतन' है, जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाएंगी सारा अली खान
करण जौहर (Karan Johar) ने फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। इस मूवी में सारा उस जाबांज महिला की कहानी दिखाएंगी, जिन्होंने रेडियो से अंग्रेजों की हालत खराब कर दी थी। जारी किए गए ट्रेलर में सारा को 'स्वतंत्रता की आखिरी लड़ाई' लड़ने के लिए 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ब्रिटिश राज के खिलाफ अंडरग्राउंड स्टेशन शुरू करते और इसी के जरिये अंग्रेजों के छक्के छुड़ाते देखा जा सकता है।
सारा निभाएंगी ये किरदार
'ऐ वतन मेरे वतन' फिल्म में सारा अली खान, उषा मेहता (Usha Mehta) के रोल में नजर आएंगी। उषा मेहता ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान खुफिया रेडियो स्टेशन की शुरुआत की थी, जिसके लिए वह पूरे देश में मशहूर भी हुई थीं।
View this post on Instagram
सारा की एक्टिंग की फैंस ने की तारीफ
अक्सर बबली रोल्स करने वालीं सारा अली खान को इस तरह के रोल में देख फैंस ने उनकी तारीफ की है। ट्रेलर में सारा की पावरफुल परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। फैंस के ट्रेलर के साथ ही सारा की दमदार एक्टिंग की भी तारीफ की है। ये फिल्म अमेजन प्राइम पर 21 मार्च को रिलीज होगी। वहीं, इससे पहले नेटफ्लिक्स पर उनकी मूवी 'मर्डर मुबारक' दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में जाने के लिए अभिषेक मल्हान ने रखी ऐसी शर्त, कहा सलमान खान को करना होगा ये काम, छूटी फैंस की हंसी