Move to Jagran APP

Scam 2003- The Telgi Story: हंसल मेहता की वेब सीरीज में यह एक्टर बने अब्दुल करीम तेलगी, रील और रियल का फर्क करना मुश्किल

Scam 2003- The Telgi Story हंसल मेहता की सीरीज स्कैम 2003 स्टाम्प घोटाले के मास्टर माइंड अब्दुल करीम तेलगी की बायोपिक है। शो जल्द सोनी-लिव पर स्ट्रीम होने वाला है और अब इसका प्रमोशन शुरू कर दिया गया है।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Tue, 24 May 2022 05:46 PM (IST)
Hero Image
Gagan Dev Riar Plays Abdul Karim Telgi In Scam 2003. Photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। 'स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी' के बाद हंसल मेहता 'स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी' लेकर आ रहे हैं, जो देश को हिला देने वाले स्टाम्प घोटाले पर आधारित है। इस सीरीज को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है।

कलाकारों के बारे में भी नहीं बताया गया है, जिसके चलते इस बात को लेकर काफी उत्सुकता थी कि स्कैम 2003 में तेलगी का किरदार कौन-सा कलाकार निभाने वाला है। अब पहली बार सीरीज में इस घोटाले के मास्टर माइंड अब्दुल करीम तेलगी का किरदार निभाने वाले कलाकार को सामने लाया गया है। हंसल मेहता ने शो का एक टीजर शेयर किया है, जिसमें पर्दे के तेलगी से मिलवाया गया है।

टीजर वीडियो में तेलगी के अलग-अलग अंदाज में फोटो का कोलाज शेयर किया गया है। इस वीडियो के साथ हंसल ने लिखा- तेलगी मिल गया है। मिलिए, बेहद उम्दा कलाकार गगन देव रियार से, जो स्कैम 2003 में तेलगी के किरदार में हैं। जल्द ही मिलते हैं।

कौन हैं गगन देव रियार?

गगन मूल रूप से थिएटर एक्टर हैं और सुशांत सिंह राजपूत की सोन चिड़िया में काम कर चुके हैं। इसके अलावा अ सूटेबल ब्वॉय में भी गगन ने एक रोल निभाया था।

हंसल मेहता नहीं कर रहे निर्देशन

स्कैम 2003 का निर्माण एप्लॉज एंटरटेनमेंट ने किया है और यह वेब सीरीज सोनी लिव पर प्रसारित की जाएगी। हंसल मेहता की पिछली सीरीज स्कैम 1992 की कामयाबी के बाद दर्शकों को अब इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। हंसल स्कैम 2003 के शो-रनर हैं, जबकि तुषार हीरानंदानी ने निर्देशित किया है। शो की कास्टिंग मुकेश छाबड़ा ने की है।

View this post on Instagram

A post shared by Applause Entertainment (@applausesocial)

रिपोर्टर की डायरी किताब से प्रेरित है सीरीज

स्कैम 2003 जर्नलिस्ट संजय सिंह की किताब रिपोर्टर की डायरी पर आधारित है। संजय सिंह ने उस दौर में इस घोटाले की बड़ी स्टोरी को ब्रेक किया था। सीरीज में अब्दुल करीम तेलगी की जिंदगी दिखायी जाएगी। सीरीज की निर्माता कंपनी एप्लॉज एंटरटेनमेंट ने पिछले साल मार्च में घोषणा की थी। तब सीरीज का शीर्षक स्कैम 2003- द क्यूरियस केस ऑफ़ अब्दुल करीम तेलगी बताया गया था। 

स्कैम 2003 मूल रूप से अब्दुल करीम तेलगी की कहानी है, जिसके स्टाम्प पेपर स्कैम का खुलासा 2003 में हुआ था। सीरीज में दिखाया जाएगा कि कैसे कर्नाटक के खानपुर में जन्मा तेलगी एक ऐसे घोटाले का मास्टर माइंड बना, जिसने देश के कई राज्यों में अपने पांव पसारे और 20,000 करोड़ रुपये के घोटाले को कामयाबी के साथ अंजाम दिया था।