Move to Jagran APP

यात्री कृपया ध्यान दें! शहीर शेख और श्वेता बसु प्रसाद की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर रिलीज, यहां देख सकते हैं बिल्कुल फ्री

शहीर शेख को हाल ही में हुए दादासाहेब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल समारोह में बेस्ट टीवी एक्टर के पुरस्कार से नवाजा गया है। शहीर को यह पुरस्कार कुछ रंग प्यार के ऐसे भी टीवी शो के लिए दिया गया है।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Mon, 21 Feb 2022 06:16 PM (IST)
Hero Image
Shaheer Shaikh Shweta Basu Prasad Starrer Yatri Kripya Dhyan Dein. Photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। पवित्र रिश्ता सीजन 2 के बाद शहीर शेख अब श्वेता बसु प्रसाद के साथ एक सस्पेंस-थ्रिलर शॉर्ट फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का टाइटल काफी दिलचस्प है- यात्री कृपया ध्यान दें। फिल्म का लेखन-निर्देशन अभिनव सिंह ने किया। 

‘यात्री कृपया ध्यान दें’ सुमित की कहानी है, जो एक 30 वर्षीय आकर्षक व्यक्ति है। सुनसान पहाड़ी रास्ते पर अपनी नई कार से घर लौट रहा है। रास्ते में उसकी मुलाकात नंदिता से होती है, जिसकी कार खराब हो गयी है और सुमित उसे लिफ्ट देता है। बातचीत शुरू होती है और कुछ चौंकाने वाली घटनाएं होती हैं, जिनसे सुमित का अतीत जुड़ा है। सुमित के किरदार में शहीर हैं और नंदिता के रोल में श्वेता।

View this post on Instagram

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh)

शॉर्ट फिल्म का निर्माण बिग बैनल फिल्म्स ने किया है। निर्माता शनीम जाइद ने कहा, “बिग बैनर फिल्म्स में हमारा लक्ष्य होता है ऐसी कहानियों का निर्माण करना, जिनसे दर्शक जुड़ाव महसूस करें और इसके साथ ही दर्शकों को मनोरंजक लगे। यात्री कृपया ध्यान दें बिल्कुल ऐसी ही एक कहानी है। यह देखकर हमें बहुत प्रोत्साहन मिल रहा है कि हमारा क्रिएटिव विजजन इस शीर्षक के साथ जीवंत हो रहा है और इस फिल्म की पूरी जिम्मेदारी निभाई है प्रतिभाशाली लेखक निर्देशक अभिनव सिंह ने।”

कहां देख सकते हैं फिल्म

यात्री कृपया ध्यान दें 24 फरवरी को अमेजन मिनी-टीवी पर स्ट्रीम की जाएगी। इसे देखने के लिए अमेजन की शॉपिंग वेबसाइट पर जाना होगा, जहां मिनी टीवी को एक्सेस किया जा सकता है। फिल्म दर्शकों मुफ्त में देख सकते हैं। मिनी-टीवी पर अलग-अलग जॉनर की शॉर्ट फिल्म्स मौजूद रहती हैं। वैलेंटाइन वीक में संजना सांघी स्टारर उल्झे हुए मिनी-टीवी पर रिलीज की गयी थी।

वैसे, शहीर फिलहाल अपने एक अवॉर्ड को लेकर भी खबरों में हैं। मुंबई में हुए दादासाहेब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शहीर को कुछ रंग प्यार के ऐसे भी शो के लिए बेस्ट टीवी एक्टर का पुरस्कार दिया गया है। शहीर शेख