Move to Jagran APP

ओटीटी पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की Indian Police Force ने काटा गदर, Prime Video पर दर्ज की ये उपलब्धि

Indian Police Force डायरेक्टर रोहित शेट्टी की पहली वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स इस समय दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर इस सीरीज को दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। जिसके चलते अब सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर इस वेब सीरीज ने प्राइम वीडियो पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Thu, 01 Feb 2024 04:11 PM (IST)
Hero Image
ओटीटी पर इंडियन पुलिस फोर्स ने किया कमाल (Photo Credit-Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Indian Police Force On OTT: बड़े पर्दे पर अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कमाल कर दिया है। हाल ही में एक्टर की डेब्यू वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया है।

फैंस की तरफ से इस सीरीज को बेशुमार प्यार मिल रहा है, जिसके चलते अब इंडियन पुलिस फोर्स ने प्राइम वीडियो पर एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। आइए जानते हैं कि सिद्धार्थ इस वेब सीरीज ने क्या कारनामा किया है।

प्राइम वीडियो पर छाई इंडियन पुलिस फोर्स

बीते 19 जनवरी को इंडियन पुलिस फोर्स को प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा चुका है। दर्शकों की तरफ से इस सीरीज का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है,जिसकी वजह से आईपीएफ (IPF) ओटीटी पर कमाल करती हुई आगे बढ़ रही है।

इस बीच अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जो इंडियन पुलिस फोर्स के वॉच टाइम को लेकर है। इस पोस्ट में बताया गया है कि रिलीज के पहले हफ्ते बाद किसी भी इंडियन वेब सीरीज के पहले सीजन को सबसे अधिक वॉच टाइम मिला हो तो वह इंडियन पुलिस फोर्स है। इस तरह से सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस वेब सीरीज ने एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

इंडियन पुलिस फोर्स में सिद्धार्थ दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के ऑफिसर के रोल में नजर आए हैं, जो विवेक ओबरॉय और शिल्पा शेट्टी के साथ मिलकर राजधानी में हुए बम धमाकों के मास्टरमाइंड का पर्दाफाश करते हैं। सीरीज की कहानी रोचक और एक्शन से भरपूर है, जिसे देखने पर आपको मजा आ जाएगा।

रोहित शेट्टी ने ओटीटी पर किया डेब्यू

सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी जैसी शानदार मूवीज बनाने वाले निर्देशक रोहित शेट्टी का ओटीटी पर डेब्यू बेहद असरदार साबित हुआ है।

फिल्मों की तरह रोहित की वेब सीरीज में हवा में उड़ती गाड़ियां और दनादन गोलियों की आवाज के कई धमाकेदार एक्शन सीक्वंस आपको प्रभावित करेंगे। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि इंडियन पुलिस फोर्स एक फुल ऑन एंटरटेन पैकेज है।

ये भी पढ़ें- खून में लथपथ आते थे पिता, मां ने फिल्मों में किए ये काम, Rohit Shetty ने पेरेंट्स को लेकर किए कई बड़े खुलासे