Singham Again OTT: अजय देवगन की पुलिस फोर्स से मिलने के लिए करना होगा कितना इंतजार? ओटीटी रिलीज पर आया अपडेट
सिंघम अगेन इस वक्त सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। 1 नवंबर को दीवाली के मौके पर रिलीज इस मूवी को थिएटर में रिलीज हुए 13 दिन पूरे हो चुके हैं। दो हफ्ते पूरे होने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के पार पहुंच चुकी है और अब फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर भी अपडेट सामने आई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शेट्टी हिंदी सिनेमा के सबसे सफल निर्देशकों में से एक हैं। गोलमाल से लेकर बोल बच्चन सहित उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनकी सबसे सफल फिल्मों में शुमार है अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम'। दीवाली के मौके पर इस फिल्म का तीसरा पार्ट मेकर्स ने रिलीज किया।
'सिंघम अगेन' की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 3 के साथ हुई। इन दोनों ही फिल्मों को सिनेमाघरों में लगे हुए 13 दिन पूरे हो चुके हैं।
भूल भुलैया 3 के बाद अब अजय देवगन-दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), रणवीर सिंह और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। चलिए जानते हैं कि ऑडियंस को इस कॉप यूनिवर्स फिल्म को देखने के लिए कितना लंबा इंतजार करना होगा।
किस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी सिंघम अगेन?
अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अब तक 218.47 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि, अब फैंस इस फिल्म के ओटीटी पर आने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही खत्म हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Singham Again Collection Day 13: दूसरे बुधवार नहीं चला ‘सिंघम’ का जोर, 13वें दिन खाते में आई महज इतनी रकम
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन-दीपिका पादुकोण और करीना कपूर स्टारर इस फिल्म के आधिकारिक ओटीटी राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं। जब भी कोई फिल्म थिएटर में रिलीज होती है, तो वह उसके दो महीने बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ जाती है।