Slum Golf Teaser: अमेजन मिनी टीवी ने किया नई स्पोर्ट्स सीरीज का एलान, इस बार स्लम में खेला जाएगा गोल्फ
Slum Golf Teaser गोल्फ के खेल पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म फ्रीकी अली आ चुकी है। इसकी कहानी भी कुछ इसी तर्ज पर थी कि कैसे एक गरीब परिवार में पला-बढ़ा और सड़क पर कपड़े बेचकर गुजारा करने वाला लड़का गोल्फ का खिलाड़ी बन जाता है। अब स्लम गोल्फ कुछ उसी लाइंस पर नजर आती है। बस देखना यह है कि कैसे इसे फिल्म से अलग किया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Wed, 15 Nov 2023 08:10 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन मिनी टीवी ने स्पोर्ट्स ड्रामा शो स्लम गोल्फ की घोषणा की है। यह मुंबई के स्लम्स में रहने वाले एक हुनरमंद लड़के की कहानी है, जो अपने सपनों को जीना चाहता है। बुधवार को इसका टीजर रिलीज किया गया।
स्लम गोल्फ सीरीज के केंद्र में पवन नाम का किरदार है, जो रियल लाइफ की समस्याओं से जूझ रहा है, मगर गोल्प के प्रति उसका जुनून उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। इस बीच उसकी मुलाकात कोच राणे से होती है, जिनके मार्गदर्शन से पवन के जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ आता है।
कोच के किरदार में हैं शरद केलकर
सीरीज मे शरद केलकर, मयूर मोरे और अर्जन सिंह औजला महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है। सीरीज का निर्माण टेम्पल बेल्स और निर्देशन सुजय डहाके ने किया है। सीरीज में कोच राणे की भूमिका निभाने वाले अभिनेता शरद केलकर ने कहा-यह भी पढ़ें: Netflix ने किया नई सीरीज और फिल्मों का एलान, 'काला पानी' के दूसरे सीजन की भी हुई घोषणा
टेम्पल बेल्स फिल्म्स की क्रिएटिव प्रोड्यूसर प्रत्युषा जे ने कहा, "स्लम गोल्फ शो सपनों और सपने देखने वालों की शक्ति के बारे में है। हम अमेजन मिनीटीवी और हमारे पार्टनर किस्सा शुरू प्रोडक्शन के सहयोग से इस प्रेरणादायक कहानी को लाने के लिए उत्साहित हैं।स्लम गोल्फ प्रोजेक्ट मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि यह एक ऐसी कहानी है, जो सपनों के शहर मुंबई की सुंदरता को दिखाती है और यदि आपके अंदर जुनून और दृढ़ संकल्प है तो आपको अपना लक्ष्य हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता।
यह सीरीज मुंबई के अलग-अलग सामाजिक वर्गों और उनके संघर्षों को भी दिखाती है। हमें उम्मीद है कि पवन की यात्रा न केवल मनोरंजन करेगी, बल्कि दर्शकों के दिलों को भी छूएगी और उनमें आगे बढ़ने की भावना को जगाएगी।''