Move to Jagran APP

Fauda के बाद इस मशहूर इजरायली सीरीज का भारतीय रूपांतरण लेकर आ रहा सोनी लिव, नाम है कनखजूरा!

SonyLIV Magpie Series भारतीय ओटीटी स्पेस में ऐसी कई सीरीज हैं जो विदेशी भाषाओं के शोज का हिंदी अडेप्टेशन है। यह क्राइम शो है। मैगपाई को सोनी लिव हिंदी में लेकर आ रहा है। इस शो से पहले सोनी लिव ने फौदा का तनाव नाम से स्क्रीन अडेप्टेशन किया था। इस शो का दूसरा सीजन आने वाला है। अरबाज खान ने लीड रोल निभाया था।

By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Wed, 04 Oct 2023 08:41 PM (IST)
Hero Image
इजरायली शो मैगपाई का अब भारतीय रूपांतरण आ रहा है। फोटो- सोनी-लिव
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लीगल ड्रामा योर ऑनर और एक्शन-थ्रिलर सीरीज फौदा के बाद सोनी लिव ने एक और अडेप्टेड सीरीज का एलान किया है, जो इजरायली क्राइम ड्रामा मैगपाई का भारतीय रूपांतरण है। इसका टाइटल फिलहाल कनखजूरा रखा गया है। मैगपाई का दूसरा सीजन हाल ही में येस टीवी पर प्रसारित हुआ है और इस शो को काफी तारीफें मिली थी।

मैगपाई का दूसरा सीजन हाल ही में इजरायल के येस टीवी पर प्रसारित हुआ है और इसे अच्छे रिव्यूज मिले थे। इस ड्रामा का निर्माण येस टीवी ने तेहरान डोना एंड शुला प्रोडक्शंस के साथ मिलकर किया। प्लेटफॉर्म ने फौदा को तनाव के नाम से अडेप्ट किया था।

क्या है शो की कहानी?

मैगपाई की कहानी आसा कैट्ज के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक कत्ल के इल्जाम में 17 साल की सजा काट रहा है।उसे इस शर्त पर जल्दी छोड़ दिया जाता है कि पुलिस के लिए मुखबिर का काम करेगा। उसे मैगपाई नाम दिया जाता है। जेल में भी वो यही काम करता था।

यह भी पढे़ं: OTT Movies In October- अक्टूबर में आ रही हैं 40 से ज्यादा फिल्में, 'गदर 2' और 'OMG 2' भी लिस्ट में शामिल

आसा अपने घर लौटकर आता है, जहां उसका भाई डेविड रहता है। डेविड छोटे भाई को बिल्कुल पसंद नहीं करता। आसा भाई से संबंध सुधारने की पूरी कोशिश करता है, मगर तमाम लड़ाइयों की वजह से उसकी जिंदगी मुहाल हो जाती है। 

आसा अपनी आपराधिक जिंदगी और पुलिस के बीच फंसकर रह जाता है, मगर इसका इस्तेमाल वो अपने फायदे के लिए चालाकी से करता है। 

शो के मिले हैं कई पुरस्कार

येस स्टूडियोज के मैनेजिंग डायरेक्टर शेरोन लेवी ने कहा-

हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं, इस नई डील मैगपाई के बाद सोनी लिव हमारी ड्रामा सीरीजों का एक तिहाई घर तो बन ही जाएगा। मैगपाई के पात्रों और कहानी से लोग तुरंत कनेक्ट कर सकेंगे। हम सोनी लिव टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं, क्योंकि यह अपने दर्शकों के लिए सीरीज को विकसित कर रही है। सीरीज के पूरा हो जाने पर उसे देखने का इंतजार रहेगा।

सोनी लिव के कंटेंट प्रमुख सौगात मुखर्जी ने कहा कि मैगपाई के भारतीय रूपांतरण के साथ हम अपनी कहानियों में को ग्लोबल बना रहे हैं। यह किरदार कठिन है, जो एक बांधकर रखने वाली कहानी के साथ दर्शकों की रुचि को और आगे बढ़ाता है। हम इस थ्रिलर को सामने लाने के लिए एक बार फिर येस स्टूडियो के साथ सहयोग करके बेहद खुश हैं।

मैगपाई को एडम बिजांस्की, ओमरी शेन्हार और डाना ईडन द्वारा बनाया गया था और एडम बिजांस्की और ओमरी शेन्हार द्वारा लिखा गया था। इस सीरीज ने 2019 में बर्लिन टीवी सीरीज फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार जीता और उसी इवेंट में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय सीरीज और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए नामांकित किया गया था।

यह भी पढे़ं: OTT Web Series in October- अक्टूबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर होगा जमकर धमाल, रिलीज हो रहीं ये वेब सीरीज