'मुझसे पंगा मत लेना', सुधा मूर्ति ने बंद कर दी कॉमेडियन Kapil Sharma की बोलती
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस बार शनिवार को मशहूर लेखिका और समाजसेविका सुधा मूर्ति अपने पति व इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के साथ पहुंचीं। इसके अलावा जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल और उनकी पत्नी ग्रेशिया मुनोज (गिया गोयल) का भी कपिल शर्मा की टीम ने स्वागत किया था। इस दौरान दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में हर बार दर्शकों को कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। शनिवार को कपिल शर्मा के शो में भारत की मशहूर लेखिका और समाजसेविका सुधा मूर्ति अपने पति व इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के साथ पहुंचीं। कपिल शर्मा के शो में हर बार जहां हंसी मजाक का जबरदस्त तड़का लगता है तो वहीं इस एपिसोड में सुधा मूर्ति की सरलता, ज्ञान और हंसी-मजाक भरी बातें दर्शकों को भा गईं।
सुधा मूर्ति ने न केवल अपनी शादी से जुड़े मजेदार किस्से शेयर किए बल्कि जिंदगी के कुछ अहम सबक भी दर्शकों के सामने रख दिया। सुधा मूर्ति के इस अंदाज ने शो में नया जोश भर दिया। शो में सुधा मूर्ति ने एक बात पर जोर दिया कि आज के हर आदमियों काे खाना जरूर बनाना आना चाहिए। घर के छोटे-मोटे काम आने चाहिए। इससे वो भी अपनी पत्नी का हाथ बंटा सकते हैं। क्योंकि आज कल हस्बैंड वाइफ दोनों वर्किंग हैं तो किसी एक पर पूरी जिम्मेदारी नहीं पड़नी चाहिए।
यह भी पढ़ें: इतना फेम हासिल करने के बाद Kapil Sharma का निकल गया था दिवालिया, बोले- 'मेरा दिमाग खराब हो गया था'
कपिल ने कहा- 'बर्तन धोकर आया हूं मैं'
सुधा मूर्ति की ये बातें सुनकर कपिल ने उन्हें इंप्रेस करने के लिए कहा कि वो शूटिंग पर आने से पहले बर्तन धोकर आए हैं। कपिल की इस बात पर सब हंस-हंस कर लोटपोट हो गए। लेकिन सुधा मूर्ति ने तुरंत ही कपिल का ये झूठ पकड़ लिया। उन्होंने कपिल से तुरंत कहा, अपना हाथ दिखाओ, ताकि वो देख सकें कि कपिल ने सच में बर्तन धोए हैं या नहीं। कपिल ने हंसते हुए कहा, मैं हाथ धोकर आया हूं।
'मैं एक बेकार कुक हूं'
इस पर सुधा मूर्ति ने जवाब दिया, “अगर तुमने बर्तन धोए होते तो हाथों की लकीरें अलग दिखतीं। तुम्हारे हाथ की लकीरें तो काफी अच्छी हैं, तुमने कुछ नहीं किया है। मुझसे पंगा ने लेना,” और वो खुद भी ठहाका लगाने लगीं। दर्शक भी इस बात पर लोटपोट होने लगे। वहीं दूसरी ओर शो में सुधा मूर्ति ने एक और मजेदार बात कही कि वो खाना बनाने में बहुत अच्छी नहीं हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा, “मैं खाना बनाने में एक्सपर्ट नहीं हूं और ऐसे रिस्क नहीं लेती। मुझे पता है उन्हें क्या पसंद है, और मेरा फायदा ये है कि वो फूडी नहीं हैं।”जाेमैटो के सीईओ और उनकी पत्नी का भी हुआ स्वागत
इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं भी उनके जैसे ही काम में वर्कहॉलिक और पंक्चुअल बन गई हूं। मैं एक खराब कुक हूं। उनके वजन का हाल देख लीजिए, ये मेरी कुकिंग का ही असर है। मेरी सलाह है कि अगर पत्नियां चाहती हैं कि उनके पति का वजन कम रहे, तो बेहतरीन खाना न बनाएं। मूर्ति दंपति के अलावा कपिल और उनकी टीम ने जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल और उनकी पत्नी ग्रेशिया मुनोज (गिया गोयल) का भी स्वागत किया था।
यह भी पढ़ें: जो स्कूल नहीं कर पाए वो बेटी ने कर दिखाया ! Kapil Sharma को नन्ही अनायरा ने सिखाई अंग्रेजी